चोरी गया मसरुका सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल कीमती 2 लाख रुपये बरामद किये
शिवपुरी- थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा नौहरीखुर्द में मंदिर में हुई चोरी के मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में किया और आरोपी चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया माल बरामद किया। इस मामले में थाना कोतवाली प्रभारी टीआई रोहित दुबे व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस मामले में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा टीम गठित की गयी जो नोहरीखुर्द मंदिर में हुयी चोरी की पटना की मोडस ऑपरेन्डी पता किया बाद में ग्राम नौहरीखुर्द में लगे सीसीटीव्ही कैमरी को देखा गया जो चोर चोरी करते हुये पाया गया जिसकी धाचान कर तत्काल मुखबिर की सूचना पर से थाने की टीम व्दारा आरोपी को खाटू श्याम कालोनी रोड पर में पकड़ा गया जिसने अपना नाम बृजेश कुशवाह पुत्र रघुबर कुशवाह उम्र 35 साल नि.ग्राम बरखेडा चाना पोहरी जिला शिवपुरी का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो चोरी करना कर स्वीकार किया एवं आरोपों के बताये स्थान से नौहरीखुर्द मंदिर में चोरी गये सोने की नथ, चांदी का गले का बडा हार, एक हनुमान जी के गले का चांदी का बड़ा हार, एक चांदी का बडा मुकुट 6 छोटे मुकुट चांदी के, पैरो के कडे चांदी के एवं दान पात्र की पेटी के नगदी 6505रु कुल कीमती 2 लाख रुपये का मसरुका बरामद किया गया। इस मामले में थाना कोतवाली अ.क्र.526/24, 529/24 बारा 331(4),305 बीएनएस के पंजीबध्द किये गये थे। इस चोरी का खुलासा करने में थाना कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे, उनि.सुमित शर्मा, सउनि आविद खान, प्र.आ.790 देवेन्द्र पाराशर, प्र.आर. जानकीलाल, प्र.आर. बीरवल सिंह, प्र.आर. रजिन्द्र सिनोरिया, टिकू सिंह की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment