Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 9, 2024

जेसीआई डायनेमिक संस्था ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव


हुई कई प्रतियोगिताऐं, विजयी प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी- श्रावण मास के अवसर पर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था के द्वारा हरियाली तीज उत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई और विजयी प्रतिभागियों को उपहार भेंट कर पुरूस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में सभी महिला पदाधिकारी व सदस्यों ने अपने आपको हरित डे्रस कोड में सजाकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था अध्यक्ष कविता मनीष अरोरा व सचिव शिल्पा दुबे ने बताया कि जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था की ओर से हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस किया गया। जिसमें जेसी निशा शर्मा के द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से कोऑर्डिनेट किया गया। इस दौरान कई प्रतियोगिताऐं आयोजित हुई जिनमें मेंहदी कंपटीशन, ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन कंपटीशन, हाऊजी, गेम्स, स्लोगन, डांस और भी बहुत सारी प्रतियोगिताएं शामिल रही। इस अवसर पर जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे की गरिमामयी उपस्थिति रही जिनके द्वारा प्रोग्राम की विशेष रूप से सराहना की गई।

हरियाली तीज के कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका के लिए जोन डायरेक्टर जेएफएम प्रियंका शिवहरे को आमंत्रित किया गया, उनके साथ नीतू शिवहरे और साधना शिवहरे भी निर्णायक रहे। यहां विजयी प्रतिभागियों को उपहार भेंट कर पुरस्कार प्रदान किए गए। हरियाली तीज महोत्सव में जेएफएम कविता मनीष अरोड़ा के द्वारा फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी सुषमा पांडे एव नवगठित जेसीआई शिवपुरी मनिका अध्यक्ष अध्यक्ष जेसी मनिका शर्मा का सम्मान किया गया, साथ ही सबसे सीनियर मेंबर जेसी मीना दुबे एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जेसी निशा शर्मा का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक जजों को भी उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। 

इस प्रोग्राम में विशेष रूप से साधना शर्मा, ज्योती त्रिवेदी, पिंकी गोस्वामी, आशना हरियाणी, अनीता शिवहरे, अंकिता गर्ग, चंदा शाहू, कविता धाकड़, मोनिका तोमर, नीलम पाठक, नीलू शुक्ला, नीतू शर्मा, रेखा कुलश्रेष्ठ, रेणु अवस्थी, ऋतु चन्ना, सीमा वर्मा, श्वेता पुराणिक, शैलजा शर्मा, सोनिया चौबे, उपासना रानगढ़, उमा वशिष्ठ और सपना राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अंत में जेसी शिल्पा दुबे जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जेसी निशा शर्मा के द्वारा बहुत ही स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया और सराहना भी की गई।

No comments:

Post a Comment