Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 9, 2024

मॉं अम्बे एसोसिएशन के नवदुर्गा महोत्सव में हुए गरबा डांस में स्कूली बच्चों ने जीती प्रतियोगिताऐं








प्रथम हैप्पीडेज स्कूल, द्वितीय राजेन्द्र मेमोरियल जबकि ऋषिकुल ग्लोबल एवं बचपन स्कूल को मिला तृतीय स्थान

शिवपुरी- शहर के गांधी पार्क स्थित मानस भवन के सामने संचालित मॉं अम्बे एसोसिएशन के श्रीनवदुर्गा महोत्सव के भव्य आयोजन में  आयोजित गरबा डांडिया प्रतियोगिताओ में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पुरूस्कार हासिल किए। यहां मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम संयोजक डॉ.श्रीमती नम्रता-प्रदीप विश्वास के द्वारा मॉं अम्बे के दरबार में बंगाल में होने वाली प्रसिद्ध धुनुची आरती कर मॉं की आराधना की गई। 

इस आरती में डॉ.प्रदीप नमिता विश्वास ने भी संगीत के वाद्य यंत्रों के साथ आरती में सहयोग प्रदान किया। सभी उपस्थित श्रद्धालुजन इस आरती में शामिल होकर मॉं अम्बे की आराधना करते हुए नजर आए। इसके बाद माता के दरबार में अचल झांकी एवं मां वैष्णो देवी एवं बाबा बर्फानी का दरबार श्रीमती हरि भावना शिवहरे द्वारा लगाया गया तत्पश्चात श्रीनवदुर्गा महोत्सव में जय मां अंबे संगठन के द्वारा स्कूल के बच्चों का गरबा डांस कंपटीशन रखा गया जिसमें कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम हैप्पीडेज स्कूल, द्वितीय स्थान पर राजेंद्र मेमोरियल जबकि तृतीय स्थान पर ऋषि कुल ग्लोबल एवं बचपन स्कूल के बच्चों ने गरबा डांस प्रस्तुत करते हुए पुरस्कार हासिल किया, साथ ही प्रतियोगिता के ओपन सीनियर वर्ग में ट्रू गाईज एकेडमी प्रथम, द्वितीय रूद्र एकेडमी एवं तृतीय एमडीएम (मॉं डांस एकेडमी) विजयी रहेे। कार्यक्रम संयोजकों व अन्य अतिथियों ने पुरूस्कार वितरित किए।

मॉं अम्बे एसोसिएशन श्रीनवदुर्गा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के संयोजक, गरबा डांडिया व मातारानी रात्रि जागरण जैसे अनेकों आयोजनों के लिए एसोसिएशन के द्वारा निर्धारित किए गए है जिसमें संयोजक डॉ.श्रीमती नम्रता-डॉ.प्रदीप विश्वास, वरिष्ठ संरक्षक डॉ.श्रीमती सुषमा-महेश पाण्डे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमती नम्रता-डॉ.सुखदेव गौतम संचालक सुखदेव हॉस्पिटल, श्रीमती प्रियंका-विवेक शिवहरे संचालक मधुरम् स्वीट्स, अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति-भानु दुबे पूर्व उपाध्यक्ष नपा एवं पार्षद, उपाध्यक्ष श्रीमती राधिका-प्रदीप शर्मा संचालक प्रदीप मेडीको, सचिव श्रीमती मीनाक्षी-गजेन्द्र शिवहरे संचालक मदर टेरेसा स्कूल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना-हरिशंकर शिवहरे जीएन बायो एनर्जी सोल्यूशन के द्वारा आयोजित श्रीनवदुर्गा महोत्सव में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम जन आकर्षण का केन्द्र बन रहे है।

गांधी पार्क मैदान में विराजित मॉं अम्बे एसोसिएशन के इस भव्य आयोजन में आज 10 अक्टूबर को माता के नौ रूपों के दर्शन श्रद्धालुओं को होंगें साथ ही गरबा डांडिया एवं रात्रि हवन भी किया जाएगा। इसके अलावा लाईव गरबा डांडिया और ग्रुप मैम्बर्स भी अपनी प्रस्तुतियों के साथ गरबा डांडिया में अपनी प्रस्तुति देंगें। इसके अलावा के बच्चों की बहुत सुंदर प्रस्तुतियों के दृश्य देखते हुए मौजूद लोगों ने सभी टीमों का उत्साह वर्धन किया। यहां माता के रूप के साथ-साथ गरबा और डांडिया खेला गया।

No comments:

Post a Comment