Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 28, 2024

मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में वार्षिकोत्सव वर्ष 2024 की हुई शुरूआत





शिवपुरी
। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में वार्षिकोत्सव 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरूआत हुई। मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. डी.परमहंस, अध्यक्ष वार्षिकोत्सव आयोजन समिति डॉ. आशुतोष चौऋिषी द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर मेडिकल कॉलेज केम्पस में मशाल रैली निकालकर किया गया। समारोह में लिटरेरी फाइन आर्ट्स, स्पोर्टस, अन्य कल्चरल प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ के पहले दिन डॉक्टर्स और एमबीबीएस छात्रों के हुए मैच में एमबीबीएस छात्रों ने जीत हासिल की।

मेडिकल कॉलेज परिसर में वार्षिक महोत्सव के दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस ने विधार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देते हैं और छात्र की मानसिक और भावनात्मक भलाई में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। शारीरिक गतिविधि तनाव, चिंता और अवसाद को कम करने के साथ-साथ मूड और आत्मसम्मान को बढ़ाने में कारगर साबित हुई है। यह दबी हुई ऊर्जा और कुंठाओं को बाहर निकालने, ध्यान और शैक्षणिक एकाग्रता में सुधार करने के लिए एक स्वस्थ आउटलेट प्रदान करता है। इसके अलावा, खेल अनुशासन और समय प्रबंधन की भावना पैदा करते हैं। इस अवसर पर एमबीबीएस छात्र-छात्राओं का कहना था कि हमें मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. डी.परमहंस एवं अधीक्षक, डॉ. आशुतोष चौऋषि के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में प्रदर्शन करने का मौका मिला। इसके लिए हम कॉलेज प्रबंधन के आभारी हैं। यह वार्षिकोत्सव बुधवार 27 नवम्बर से प्रारंभ होकर दिनांक 01 दिसम्बर तक होगा।

No comments:

Post a Comment