शिवपुरी- खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी की दिखाई जाने वाली फिल्मों के नाम एक सपना अपना भी स्.्य.स्न प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई. यह ठीक नहीं. नशा जीवन का अंत ऐ दो फिल्म श्री गणेश देवा फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। इन फिल्मों में शिवपुरी और बाहर के कलाकारों द्वारा काम किया गया है. फिल्म 'एक सपना अपना भीÓ निर्देशक साहिल खान, निम्नलिखित कलाकारों ने काम किया है। प्रमोद पुरोहित (शिवपुरी), गीता सिसौदिया (ग्वालियर), रिया यादव (देहली), रजनी सिकरवार (शिवपुरी), सोनम सोलंकी (शिवपुरी), काजल सिकरवार (शिवपुरी), सलमान पठान, (नरवर) राहुल वर्मा (मुरैना) काव्या शर्मा एवं नव्या शर्मा बाल कलाकार (करैरा) इत्यादि कलाकारों ने अपना- अपना योगदान दिया।फिल्म 'यह ठीक नहीं हैÓ. निर्देशक विनोद यादव, निम्नलिखित कलाकारों ने काम किया है. शिवनारायण अग्रवाल, तान्या गोस्वामी, प्रमोद, पुरोहित, रामकिशन रावत. ह्रदेश बड़ोनिया, साहब सिंह रावत, उम्मेद झा, अशोक पाल, फिल्म, नाश जीवन का अंत निर्देशक विनोद यादव, कलाकार है. सचिन मीणा, तान्या गोस्वामी, शिवनारायण अग्रवाल, विश्राम चंदेल. डी. सी. चौधरी, सोबरन रावत, अंश गोस्वामी, किंजल मौर्य, बाल कलाकार इत्यादि कलाकार ने काम किया, पहले भी शॉर्ट फिल्म 'एक सपना अपना भीÓ 16 वे जयपुर इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल (जेआईएफएफ) जो कि 9 से 13 फरवरी 2024 को हुआ था जिसमें 82 देशों की 2971 फिल्में शामिल हुई थीं। जिसमें से 67 देशों की 327 फिल्में दिखाने के लिए शामिल की गई थी जिसमें शॉर्ट फिल्म एक सपना अपना भी ने अपनी जगह बनाई थी जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत प्रशंसा मिली। शिवपुरी के लिए बहुत हर्ष की बात यह है कि खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में भी शिवपुरी से तीन फिल्में शामिल हुई है, हम आशा करते हैं कि यह फिल्में खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी और शिवपुरी के कलाकारों का नाम रोशन करेंगी।
शिवपुरी- खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी की दिखाई जाने वाली फिल्मों के नाम एक सपना अपना भी स्.्य.स्न प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई. यह ठीक नहीं. नशा जीवन का अंत ऐ दो फिल्म श्री गणेश देवा फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। इन फिल्मों में शिवपुरी और बाहर के कलाकारों द्वारा काम किया गया है. फिल्म 'एक सपना अपना भीÓ निर्देशक साहिल खान, निम्नलिखित कलाकारों ने काम किया है। प्रमोद पुरोहित (शिवपुरी), गीता सिसौदिया (ग्वालियर), रिया यादव (देहली), रजनी सिकरवार (शिवपुरी), सोनम सोलंकी (शिवपुरी), काजल सिकरवार (शिवपुरी), सलमान पठान, (नरवर) राहुल वर्मा (मुरैना) काव्या शर्मा एवं नव्या शर्मा बाल कलाकार (करैरा) इत्यादि कलाकारों ने अपना- अपना योगदान दिया।फिल्म 'यह ठीक नहीं हैÓ. निर्देशक विनोद यादव, निम्नलिखित कलाकारों ने काम किया है. शिवनारायण अग्रवाल, तान्या गोस्वामी, प्रमोद, पुरोहित, रामकिशन रावत. ह्रदेश बड़ोनिया, साहब सिंह रावत, उम्मेद झा, अशोक पाल, फिल्म, नाश जीवन का अंत निर्देशक विनोद यादव, कलाकार है. सचिन मीणा, तान्या गोस्वामी, शिवनारायण अग्रवाल, विश्राम चंदेल. डी. सी. चौधरी, सोबरन रावत, अंश गोस्वामी, किंजल मौर्य, बाल कलाकार इत्यादि कलाकार ने काम किया, पहले भी शॉर्ट फिल्म 'एक सपना अपना भीÓ 16 वे जयपुर इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल (जेआईएफएफ) जो कि 9 से 13 फरवरी 2024 को हुआ था जिसमें 82 देशों की 2971 फिल्में शामिल हुई थीं। जिसमें से 67 देशों की 327 फिल्में दिखाने के लिए शामिल की गई थी जिसमें शॉर्ट फिल्म एक सपना अपना भी ने अपनी जगह बनाई थी जिसे दर्शकों के द्वारा बहुत प्रशंसा मिली। शिवपुरी के लिए बहुत हर्ष की बात यह है कि खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में भी शिवपुरी से तीन फिल्में शामिल हुई है, हम आशा करते हैं कि यह फिल्में खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी और शिवपुरी के कलाकारों का नाम रोशन करेंगी।
No comments:
Post a Comment