मामला स्कूल संचालक के साथ गाली-गलौज कर हुई अभद्रता का, राशि मांगने को लेकर बनाया अनावश्यक दबाबशिवपुरी-हाइटेक हो रही दुनिया मे ठगों और ब्लैकमेलिंग करने बाले लोगों ने अब नये-नए तरीके अपनाना शुरु कर दिया है। साइबर फ्रॉड की खबरें तो रोज ही आए दिन समाचार पत्रों की सुर्खिया बनते ही है पर इससे आगे बढ़कर शिवपुरी के हरेंद्र रघुवंशी नामक व्यक्ति ने एक प्रतिष्ठित स्कूल संचालक को ब्लैकमेल करने के लिए दो फर्जी गवाहों को साथ लेकर स्कूल संचालक को सात लाख रू नगद देना बता कर और किसी अन्य व्यक्ति के बैक खाते में रकम जमा कराकर उस रकम की मांग की, धमकी स्कूल संचालक को दे डाली और जब स्कूल संचालक उसकी धमकी के झांसे में नहीं आया तो हरेंद्र रघुवंशी ने बड़े हौसले के साथ उक्त रकम दिलाने की मांग बिना किसी लीगल आधार के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन पत्र के माध्यम से की।
किड्स गार्डन एवं फस्र्ट क्राय इनटेलीटोस्ट प्री स्कूल संचालक शिव कुमार गौतम ने बताया कि गत दिवस उन्हें ठगने का प्रयास हरेंद्र रघुवंशी नामक युवक के द्वारा किया गया और बार-बार धमकी दे रहे उसके भाई हरेंद्र रघुवंशी के विरुद्ध एक आवेदन पुलिस अधीक्षक को मय सुबूतो के देकर बताया कि हरेंद्र रघुवंशी ने ठगी करने के उद्देश्य से एक अन्य व्यक्ति देवेन्द्र शर्मा के साथ स्कूल संचालक को कंस्ट्रक्शन फर्म बनाने की योजना बताई और स्कूल संचालक ने झांसे मे आकर फर्म मे शामिल होने की सहमति दे दी। फर्म बनाने के पूर्व ही ग्राम रातौर में एक लगभग 12 बीघा जमीन का अनुबंध 51 लाख रुपए मे कराने हेतु भी सहमति बनी और अनुबंध कराने की जिम्मेदारी देवेंद्र को दी गई।
स्कूल संचालक ने अनुबंध हेतु देवेंद्र शर्मा के बैक खाते मे 16 लाख रुपए जमा कराकर एक लाख रुपए नगद देवेंद्र शर्मा को दे दिए। यहां हरेंद्र रघुवंशी ने भी देवेंद्र शर्मा को 5 लाख रू नगद और स्कूल संचालक से चार लाख रुपए स्वयं के बैक खाते मे लेकर 13 लाख का चैक द्वारा देवेन्द्र शर्मा को भुगतान कर दिया और एक लाख नगद वापस ले लिए। इस तरह देवेंद्र शर्मा के पास स्कूल संचालक और हरेंद्र रघुवंशी के 17 लाख, 17 लाख और देवेंद्र शर्मा के हिस्से के 17 लाख रुपए मिलाकर अनुबंध के लिए आवश्यक 51 लाख रुपए इकठ्ठे हो गये परंतु देवेंद्र शर्मा ने अनुबंध नहीं कराया। यहां हरेंद्र रघुवंशी ने योजना बद्ध तरीके से देवेंद्र शर्मा को दी गई रकम की मांग स्कूल संचालक से करने लगे और पैसे ऐठने के लिए जान से मारने की धमकी, अश्लील गालियां और मारपीट की धमकी देने लगे।
स्कूल संचालक ने दिया एसपी को ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
इस दौरान स्कूल संचालक शिवकुमार गौतम ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि उन्हें लगातार ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से उसकी और उसके प्रतिष्ठान की छवि धूमिल करने का प्रयास करने, जान से मारने की धमकी देने और अश्लील गालियां देकर मारपीट की धमकी देने बाले हरेंद्र (रानू)रघुवंशी और उसके भाई अभिषेक (अनिमेष) रघुवंशी पर उचित कानूनी कार्रवाई कराने एवं हरेंद्र रघुवंशी से उधार लेकर हड़पे हुये तीन लाख रुपए वापस दिलाने हेतु उचित कार्रवाई कराने की मांग की।
No comments:
Post a Comment