---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 2, 2025

राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली पर ध्यान दें : संभागायुक्त मनोज खत्री


एसडीएम को परीक्षा केंद्रों, पीडीएस दुकानों और गौशालाओं के निरीक्षण के दिए निर्देश

गर्मी में ना हो पेयजल संकट, अभी से स्थिति का आकलन करने के निर्देश

शिवपुरी। संभाग आयुक्त मनोज खत्री शुक्रवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और उन्होंने कलेक्ट्रेट में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। राजस्व संबंधी विषयों पर समस्त एसडीएम के साथ समीक्षा की। उन्होंने राजस्व वसूली, फॉर्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान योजना, स्वामित्व योजना आदि की समीक्षा के दौरान समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूली पर ध्यान दिया जाए। तहसीलवार समीक्षा करें। जहां वसूली की प्रगति कम है, तहसीलदारों को निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम अपने अनुविभाग में अन्य विभागीय कार्यों को लेकर भी सचेत रहें। अभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। सभी एसडीएम भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं। 

बैठक में संभाग आयुक्त ने पीएम जनमन आवास और पीएम आवास की समीक्षा की और समस्त जनपद सीईओ को सख्त निर्देश दिए हैं आवास की किस्त हितग्राही को समय पर जारी की जाए और जिनकी किस्त जारी कर दी गई है परंतु आवास नहीं बने हैं उन पर विशेष ध्यान दें। नरवर और खनियाधाना विकासखंड में कम प्रगति देखते हुए संबंधित जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आवास प्लस में भी नए आवास स्वीकृत हुए हैं इनमें भी प्रगति दिखना चाहिए। 

अभी गर्मी का समय आने वाला है। ऐसे में कहीं भी पेयजल संकट ना हो, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ और पी एच ई के अधिकारियों के साथ बैठक करें। पिछले वर्ष क्या स्थिति रही और किन क्षेत्रों में अधिक जल संकट रहा। इसका आकलन अभी से किया जाए। इसके अलावा नगरीय निकायों में भी क्या स्थिति रही उसके अनुसार तैयारी करें। 

संभाग आयुक्त ने उचित मूल्य दुकान से राशन वितरण की जानकारी ली और कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की अनियमित नहीं होना चाहिए। सभी एसडीएम उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करें।अभी अभियान चलाकर राशन उपभोक्ताओं की ई केवाईसी की जा रही है जिसमें अभी जिले में लगभग 5 लाख उपभोक्ताओं की ई केवाईसी होना शेष है। इसमें प्रतिदिन एसडीएम लक्ष्य निर्धारित करें। एसडीएम पीडीएस दुकान के विक्रेता के साथ बैठक करें और प्रगति की समीक्षा करें।

 बैठक में गेहूं चना मसूर सरसों उपार्जन की व्यवस्थाओं आदि की भी समीक्षा की गई। फसल कटाई के बाद कहीं भी क्षेत्र में नरवाई न जले। इस पर कृषि विभाग के अमले द्वारा निगरानी की जाए। हैप्पी सीडर और सुपरसीडर के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए समस्त क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें लक्ष्य दिया जाए। 

संभाग आयुक्त ने आंगनबाड़ी केदो में पोषण आहार और स्कूलों में मध्यान भोजन की भी समीक्षा की और जिनके समूहों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा एमएसएमई विभाग के अधिकारियों से भी जानकारी ली कि अभी ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के दौरान जिले से कितने प्रतिनिधियों ने भागीदारी की और जिले में निवेश की क्या संभावनाएं हैं। बैठक में पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य आदि विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की और समस्त एसडीएम और सीईओ जनपद को गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment