---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 3, 2025

बोर्ड परीक्षा: 10 वी के अंग्रेजी के प्रश्रपत्र में कोलारस एसडीएम ने दर्ज किया एक नकल प्रकरण


22 हजार 258 ने हल किया प्रश्रपत्र, कलेक्टर के निर्देश पर अब सभी केन्द्रों पर सीसी कैमरे लगाने की कवायद

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में सोमवार को जिले के 68 परीक्षा केन्द्रों पर 10वी के महत्वपूर्ण अंग्रेजी विषय का प्रश्रपत्र आयोजित किया गया। परीक्षा को लेकर विभागीय और प्रशासनिक उडऩदस्ते मुस्तैद रहे। इसी क्रम में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने कस्बे के सीएमराइज उत्कृष्ट उमावि केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहां कक्ष क्रमांक 16 में संदेह होने पर महिला पर्यवेक्षक के माध्यम से परीक्षार्थी छात्रा की सर्चिंग करवाई गई तो उससे नकल सामग्री जब्त हुई जिसके बाद अनुक्रमांक 151600927 पर नामांकित उक्त परीक्षार्थी के खिलाफ पर्यवेक्षक द्वारा नकल प्रकरण दर्ज किया गया। 

हालांकि जिले के अन्य किसी केन्द्र पर और कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया है और परीक्षा शांतिपूर्ण रही। बता दें कि अब तक संपन्न हुई बोर्ड परीक्षाओं में यह पहला नकल प्रकरण है। सोमवार को 10 वी के अंग्रेजी के प्रश्रपत्र में कुल 23176 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 22 हजार 258 में शामिल हुए। इधर बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए बीते रोज कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने व्हीसी के माध्यम से निर्देश दिए कि जिले के शत-प्रतिशत परीक्षा केन्द्रों पर सीसी कैमरों की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ समर सिंह राठौड़ ने तत्काल अमल करते हुए सभी केन्द्रों पर सीसी कैमरे लगवाने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है और अधिकांश केन्द्रों पर कैमरे स्टॉल भी कर दिए गए हैं। बता दें कि अब तक जिले के सिर्फ 24 केन्द्रों पर ही सीसी कैमरे लगे थे। 

डीईओ ने रन्नौद, इंदार व मायापुर के केन्द्र देखे

सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जिले के रन्नौद कस्बे में स्थित उमावि व सुभाष निकेतन केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके बाद इसी क्षेत्र के उमावि मायापुर व उमावि इंदार केन्द्र पर भी परीक्षा का जायजा लिया। वहीं जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ की टीम ने बैराड़ के उमावि विजयानंद, उमावि सिद्धेश्वर व शासकीय उमावि बैराड़ केन्द्र का निरीक्षण किया। जबकि क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने उमावि करही, उमावि सीहोर, उमावि मगरौनी, प्रावि सिकंदरपुर सहित भारतीयम पब्लिक स्कूल नरवर केन्द्र पर परीक्षा परखी। 

918 नहीं पहुंचे अंग्रेजी की परीक्षा देने

10 वी के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जिलेभर में 918 परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि सबसे ज्यादा 214 परीक्षार्थी पोहरी विकासखण्ड के केन्द्रों पर गैरहाजिर रहे जबकि पिछोर में 184, शिवपुरी में 146, करैरा में 110, कोलारस 89, नरवर में 77 व खनियांधाना व बदरवास में 49-49 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। 

जिले के 8 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर अंग्रेजी के प्रश्रपत्र में भी विशेष प्रेक्षक तैनात रहे। मंगलवार को 12वी के फिजीक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हसबेंड्री, विज्ञान के तत्व व भारतीय कला का इतिहास विषय के प्रश्रपत्र आयोजित होंगे। 

इनका कहना है

10 वी के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 68 केन्द्रों पर 22 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल हुए। कोलारस के सीएमराइज केन्द्र पर एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया है। कलेक्टर साहब के निर्देश पर अब सभी केन्द्रों पर सीसी कैमरे लगाने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है। 

समर सिंह राठौड़

जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment