पोस्टकार्ड अभियान चलाकर जनता भी रेल मंत्री और केंद्रीय मंत्री सिंधिया से करेगी मांगशिवपुरी- शनिचरा धाम हनुमान जयंती मेला महोत्सव में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य जोन के भोपाल मंडल द्वारा एक अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिए जाने पर डब्ल्यू सी आर के जोनल मेंबर रहे धैर्यवर्धन ने रेल विभाग का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनता को बधाइयां दी हैं। ज्ञात हो कि जोनल मीटिंग में शिवपुरी भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने इटावा से भोपाल ( निशातपुरा ) तक ओवर नाइट रेल गाड़ी चलाए जाने की मांग का प्रस्ताव पारित कराकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भिजवाया था। गाड़ी संख्या 01601 एवं 01602 भोपाल इटावा भोपाल के अभी केवल एक सप्ताह तक सात फेरे लगाए जाएंगे।
यह बेहद उपयोगी गाड़ी होने से सुबह भोपाल पहुंचने के लिए शिवपुरी, गुना संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष उपयोगी है अत: इस गाड़ी को नियमित तौर पर चलाने के लिए भाजपा नेता धैर्यवर्धन पार्टी के जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव के साथ शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर निवेदन करेंगे ताकि यह लोकोपयोगी गाड़ी रेल मंत्री इस मार्ग पर परमानेंट कर दें, उन्होंने क्षेत्रीय जनता जनार्दन से भी आग्रह किया है कि आमजन भी पोस्टकार्ड, व्हाट्सअप, ट्विटर और ईमेल के माध्यम से केंद्रीय मंत्री सिंधिया एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस रेलगाड़ी को नियमित करने का जोरदार अभियान चलाए।
एक दर्जन गाडिय़ों को चलाने, फेरे बढ़ाने तैयार कर भेजा प्रस्ताव
भाजपा मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पैनलिस्ट एवं रेलवे के पश्चिम मध्य जोन की सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य धैर्यवर्धन ने जनता से भी आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से इस आशय का पत्र व्यवहार कराए। इस रेल रूट के नाते धैर्यवर्धन स्वयं भी भोपाल, विदिशा, भिंड, मुरैना और इटावा के संसद सदस्यों से भी इस रेलगाड़ी को नियमित किए जाने हेतु पत्र व्यवहार करेंगे और व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल द्वारा चलाई जा रही यह गाड़ी अभी पांच, सात, दस एवं बारह अप्रैल को संचालित रहेगी। रेल सुविधाओं के मद्देनजर पूरे संजीदगी से प्रयासरत धैर्यवर्धन ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने रेलवे बोर्ड को लगभग एक दर्जन गाडिय़ों को चलाने, फेरे बढ़ाने इत्यादि के लिए विधिवत प्रस्ताव पारित कर पहुंचाए हैं इस कार्यवाही के सुपरिणाम आम जन को निरंतर निकट भविष्य में देखने को मिलते रहेंगे।
भाजपा मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पैनलिस्ट एवं रेलवे के पश्चिम मध्य जोन की सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य धैर्यवर्धन ने जनता से भी आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से इस आशय का पत्र व्यवहार कराए। इस रेल रूट के नाते धैर्यवर्धन स्वयं भी भोपाल, विदिशा, भिंड, मुरैना और इटावा के संसद सदस्यों से भी इस रेलगाड़ी को नियमित किए जाने हेतु पत्र व्यवहार करेंगे और व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से भोपाल मंडल द्वारा चलाई जा रही यह गाड़ी अभी पांच, सात, दस एवं बारह अप्रैल को संचालित रहेगी। रेल सुविधाओं के मद्देनजर पूरे संजीदगी से प्रयासरत धैर्यवर्धन ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने रेलवे बोर्ड को लगभग एक दर्जन गाडिय़ों को चलाने, फेरे बढ़ाने इत्यादि के लिए विधिवत प्रस्ताव पारित कर पहुंचाए हैं इस कार्यवाही के सुपरिणाम आम जन को निरंतर निकट भविष्य में देखने को मिलते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment