शिवपुरी-नगर के समाजसेवी व धार्मिक कार्यक्रमों में संलिप्त रहने वाले युवा तरूणाई एसेम्बली जर्नलिस्ट यूनियन मप्र के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह(जीतू)रघुवंशी को अब एक और नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदाय करते हुए पीपुल्स ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रीवेंशन सोसायटी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोयन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार भारती के द्वारा किया गया और आशा व्यक्त की कि निश्चित ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद जितेन्द्र सिंह (जीतू)रघुवंशी के द्वारा संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संगठन के नियम निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगें और संपूर्ण राष्ट्र में संगठन को गतिशील बनाए रखते हुए सशक्त भूमिका का निर्वाह करेंगें।
अपने इस मनोनयन पर पीपुल्स ऑल इंडिया एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रीवेंशन सोसायटी के नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह(जीतू)रघुवंशी के द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया है कि दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वाह किया जाएगा और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण होगा, अपराधों की रोकथाम और गरीब को न्याय मिले इसे लेकर संगठन समय-समय पर अपनी गतिविधियां लगातार जारी रखेगा। बताना होगा कि अभी कुछ समय पूर्व ही जितेन्द्र सिंह(जीतू)रघुवंशी को श्रीश्याम बाबा सेवा समिति का राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व भी सौंपा गया है। नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मी सहित समाजसेवी व नगरवासियों ने अंचल शिवपुरी का नाम राष्ट्र में रोशन करने पर जितेन्द्र सिंह (जीतू) रघुवंशी को बधाईयां दी है।
No comments:
Post a Comment