---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 4, 2025

पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयास रंग लाए, कूनो डैम सीरिज सिंचाई योजना प्रगति की ओर


10693 करोड़ रूपये की राशि हुई स्वीकृत, कोलारस सहित शिवपुरी, गुना, श्योपुर के कृषकों को मिल सकेगा योजना से लाभ

शिवपुरी- कोलारस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयास रंग लाए है कि क्षेत्रवासियेां के लिए पर्याप्त खेती एवं पेयजल हेतु कूनो डैम सीरिज सिंचाई परियोजना अब निरंतर प्रगति पथ की ओर है। इस योजना के लिए करोड़ों रूपये की राशि स्वीकृत हुई है और योजना के क्रियान्वित होने के बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। कोलारस क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि कोलारस क्षेत्र के लिए जीवनदायनी के रूप में कूनो डेम सीरीज सिंचाई परियोजना है जो अब निरंतर प्रगति की ओर है, इस योजना के लिए वर्तमान मप्र सरकार के द्वारा 10693 करोड़ रूपये की स्वीकृत हुई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य के लिए निविदाऐं आमंत्रित की जाएगी। यहां निविदाएं खुलने के बाद इस योजना से लाभान्वित होने में विधानसभा क्षेत्र कोलारस सहित अंचल शिवपुरी, पोहरी, गुना, बमौरी, श्योपुर जिले के विजयपुर की पांचो विधानसभाओं के 600 से अधिक ग्राम के कृषक एवं रहवासी इस योजना से लाभान्वित होंगें। पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि निश्चित ही अब 5 वर्ष में की गई मेहनत अब मूर्त रूप ले रही है, इस योजना का लाभ लेने वाले समस्त किसान भाइयों को बधाइयां और आने वाले समय में योजना कूनो डैम सीरिज सिंचाई योजना पूर्ण होने से अन्य कृषकों को भी लाभ मिलेगा, इसका पूर्ण विश्वास है।

No comments:

Post a Comment