---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, May 30, 2025

किशोरी स्वच्छता एवं माहवारी स्वच्छता अभियान सफल समापन


रैलियों और दीवार लेखन से समुदाय जागरूक

शिवपुरी/पोहरी-पोहरी ब्लॉक के 15 गाँवों में 21 मई से 28 मई 2025 तक चले किशोरी स्वच्छता एवं माहवारी स्वच्छता अभियान सप्ताह का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। क्राई अमेरिका के सहयोग से विकास संवाद द्वारा संचालित समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन परियोजना के तहत यह अभियान चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन को बढ़ावा देकर किशोरियों और महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य और गरिमा को सुनिश्चित करना था। जिला समन्वयक अजय यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत किशोरी बालिकाओं ने स्वयं अपने गाँवों में दीवार लेखन करके और रैलियों के माध्यम से समुदाय को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया है। यह पहल निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को तोडऩे और स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा दिया जाएगा और समुदाय जागरूक होगा

जागरूकता कार्यक्रमों से गूंजे गाँव
अभियान के समापन दिवस पर सभी 15 गाँवों में सामुदायिक जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। किशोरी समूहों की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने गाँवों में माहवारी स्वच्छता को लेकर दीवार लेखन किया। इसके साथ ही, सभी गाँवों में रैलियों का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इन रैलियों और पोस्टर के माध्यम से समुदाय को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

विभागों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग
इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने सक्रिय भूमिका निभाई। विकास संवाद से जिला समन्वयक अजय यादव और फील्ड कार्यकर्ता भी पूरे सप्ताह भर इन गतिविधियों में संलग्न रहे। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

No comments: