शिवपुरी/कोलारस-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी ने आज दर्जनों ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क किया ग्राम सेसई, खौंकर, रामनगर, कुलवारा, नेतशवास, मडीखेड़ा, डहरवारा, तेन्दुआ, खरई गोगारी, देहरोंद, पहाड़ी,पडोरा डांग, पनिहारी, अटामानपुर आदि गांव में सैकडो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर नागरिकों से कहा कि आपने पांच साल विपक्ष के विधायक पर भरोसा किया लेकिन अब मुझ पर विश्वास कीजिए और मुझे आशीर्वाद प्रदान करें पिछले काफी समय में मैं कोलारस विधानसभा में आपकी सेवा के लिए समर्पित हूं और आगे भी समर्पित रहूंगा। वहीं केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार के साथ.साथ कोलारस का भी चहुंमुखी विकास होगा।
भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थन में निर्दलीय उम्मीदवार रामनिवास धाकड़ ने बापस लिया अपना नामांकन
बहुजन समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं निर्दलीय उम्मीदवार रामनिवास धाकड़ ने भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को अपना समर्थन देते हुये अपना नामांकन वापस लिया साथ ही भाजपा सदस्यता ग्रहण की। 14 तारीख से पहले कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस कर सकता है ! जिसमें आज रामनिवास धाकड़ ने आज ही 14 तारीख से पहले वीरेन्द्र रघुवंशी को पूर्ण समर्थन देने की बात करते हुये निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन वापस लिया रामनिवास से हुई बातचीत के अनुसार उनका कहना है कि वीरेंद्र रघुवंशी कोलारस के लिए सही उम्मीदवार साबित होगे ओर सबका साथ सबका विकास की राह पर चलते हुये उजड़े हुए कोलारस को विकासशील कोलारस में तब्दील करेंगे!
भाजपा के सांसद शरद त्रिपाठी ब्राह्मण समाज लोगों से किया संपर्क
उत्तर प्रदेश के संत कबीर दास लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद शरद त्रिपाठी कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आगमन के दौरान ब्राहा्रण समाज के लोगो से सम्पर्क कर बैठक के दौरान त्रिपाठी ने ब्राहा्रण समाज के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में निवास करने बाले लोगो से भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थन में मतदान करने की अपील ब्राहा्रण समाज के लोगो से की। कोलारस एवं रन्नौद में ब्राहा्रण समाज की बैठक लेने के बाद सांसद त्रिपाठी सोमवार की देर शाम पिछोर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गये इस दौरान उन्होने केन्द्र एवं प्रदेश सरकारो की उपलब्धियां गिनाते हुये कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जिसमें सभी समाज स्वतंत्र रह कर आगे बढ सकते है। शेष दलो में वंश बाद की परम्परा है जबकि भाजपा में वेहतर कार्य करने बाले को सम्मान के साथ . साथ आगे बढने का मौका मिलता है। सांसद त्रिपाठी एक दिवस के अल्प दौरे के दौरान कोलारस एवं रन्नौद में ब्राहा्रण समाज के लोगो से सम्पर्क करने के बाद पिछोर के लिए रवाना हो गये इस अवसर पर त्रिपाठी के साथ भाजपा के नेता मौजूद रहे तथा ब्राहा्रण समाज के पदाधिकारियो एवं समाज के सक्रिय लोगो के साथ सांसद त्रिपाठी ने भाजपा द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में चर्चा की।
No comments:
Post a Comment