---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 27, 2025

पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ चौधरी की पुण्यतिथि पर किया उन्हें याद


शिवपुरी।
जिले के पिछोर नगर एवं क्षेत्र के गौरव डॉ.रमेश कुमार चौधरी (पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष) पिछोर की प्रथम पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में उनके पुत्र आशीष चौधरी, आलोक चौधरी एवं समस्त चौधरी परिवार द्वारा प्रात: अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इसके उपरांत दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

   इसके उपरांत पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी एवं समस्त बंधुजनों द्वारा परम श्रद्धेय डॉक्टर चौधरी के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर, भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। सभी के द्वारा डॉक्टर साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं आपके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की सराहना की गई। इसके उपरांत वाल्मीकि समाज के समाजसेवी समस्त बंधुजनों एवं माता-बहनों सभी को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर, मिठाई एवं ब्लैंकेट सप्रेम भेंट की गईं तथा गौशाला को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।      गहोई भवन ट्रस्ट के लिए जन समुदाय (बीमार लोगों के उपचार हेतु) आवश्यक मेडिकल उपकरण एवं सामग्री प्रदान की गई।  समस्त कार्यक्रम उपरांत सभी ने अन्नकूट (प्रसादी) ग्रहण की। चौधरी परिवार द्वारा डॉक्टर साहब की प्रथम पुण्य स्मृति पर आयोजित समस्त कार्यक्रम बहुत ही सुंदर, सराहनीय एवं अनुकरणीय रहे।

No comments: