---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 27, 2025

परशुराम कल्याण बोर्ड के संतोष शर्मा बने जिला कार्यालय प्रभारी


शिवपुरी
-परशुराम कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश शासन का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में कार्यालय प्रभारी के पद पर संतोष शर्मा को नियुक्त किया गया है। परशुराम कल्याण बोर्ड के जिलाध्यक्ष राम लखन मुडौतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि परशुराम कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश शासन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु राजौरिया एवं संभागीय प्रभारी दिलीप समाधिया के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है, इसी क्रम में संतोष शर्मा को जिला कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा जिला कार्यालय प्रभारी बनने उनके ईष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाईयां दी। इस अवसर पर संतोष शर्मा ने कहा कि मुझ पर जो संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जो विश्वास जताया हैं मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और देश के हित में जो भी निर्णय वोर्ड लेगा उसको समर्पण भाव से धरातल पर उतारने का कार्य करूंगा। बधाई देने वालों में राजकुमार शर्मा, जितेन्द्र मुडौतिया, कुलदीप शर्मा, राम सड़ैया, बृजेश पाण्डेय, नरेश मिश्रा, दिनकर नीखरा, आशुतोष जैमिनी, योगेश मोहन, राजेश श्रीवास्तव, राजवीर तोमर आदि लोगों ने बधाईयां दी हैं।

No comments: