---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 27, 2025

तथागत फाउंडेशन और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज के सहयोग से लगा नि:शुल्क कैंसर निदान शिविर



महिलाओं में कैंसर के लक्षण मिलना,जागरूकता का अभाव : डॉ नीति अग्रवाल

शिवपुरी। सेवाभावी संस्था तथागत फाउंडेशन और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सहयोग से निशुल्क कैंसर निदान शिविर बुधवार को शहर के गायत्री हेल्थ पार्क में संपन्न हो हुआ। इस शिविर में चिन्हित 17 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त परीक्षण मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीति अग्रवाल ने किया और सहयोग सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन डॉ.पीके खरे ने दिया।  इस कैंप में कुछ उन महिलाओं उनकी मैमोग्राफी की रिपोर्ट भी प्रदान की गई जिनका विशाल कैंप में मैमोग्राफी की जांच करवाई गई थी। संस्था के अध्यक्ष आलोक एवं इंदौरिया और डॉक्टर पीके खरे का अनुरोध है कि जिन महिलाओं ने मैमोग्राफी की जांच करवाई थी वह अपनी रिपोर्ट डॉक्टर पीके खरे से प्राप्त कर लेI 
बताते चलें कि विशेषकर महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता और निदान के क्षेत्र में प्रयासरत तथागत फाउंडेशन ने गायत्री परिवार के साथ संयुक्त तत्वावधान में विगत दिन को गायत्री हेल्थ पार्क में कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में पेप्सी मेयर, एफ एन ए सी,,पंच बायोप्सी, इंप्रिंट सैटालाजी जैसी जांच की निशुल्क सुविधा मातृशक्ति को उपलब्ध कराई गई। इस शिविर में कुल 17 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 1 मरीज पेरोटिड डिलेवरी गलाण्ड,03 संदेहात्मक,02 प्री केंसर और 10 अन्य के रहें। इस शिविर में तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया,संस्था सचिव श्रीमती पुष्पा खरे,श्वेता गंगवाल,मथुरा प्रसाद गुप्ता,राहुल गंगवाल,एच एस चौहान,सहित गायत्री परिवार एवं तथागत फाउंडेशन के सदस्य गण उपस्थित रहे।

No comments: