जिला न्यायाधीशगणों की मौजूदगी में युवा संगम में युवाओं को विधिक जागरूकता के साथ ही नशामुक्ति की दिलाई शपथशिवपुरी- मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विकास एवं रोजगार विभाग व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा युवा संगम के तहत एक ही छत के नीचे युवाओ को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से हर माह निर्धारित दिवस को युवा संगम अन्तर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिनशिप मेला आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले में प्रत्येक चौथे गुरुवार को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शिवपुरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर शिवपुरी के सौजन्य से युवा संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिवपुरी लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा युवा संगम कार्यक्रम में डमी कोर्ट के माध्यम से सोशल मीडिया व्हाट्स अप, फेस बुक, ट्विटर, के दुरुपयोग को रोकने, सावधानी बरतने संबंधी लाइव मंचन किया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर दिनेश कुमार शुक्ला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्राचार्य आईटीआई सचिन कौरव, उद्योग केंद्र के प्रबंधक अजय तिवारी, आई टी आई, जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन तृप्ति राय, लीड बैंक ऑफिसर के के सिंह सहित अन्य आधिकारी /कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा 69 से अधिक युवाओं का किया गया चयन
जिला रोजगार अधिकारी बी.एस.मीना ने बताया कि आज के कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की 8 कम्पनियों द्वारा भाग लिया गया, इस दौरान 69 आकांक्षी युवाओं का प चयन उपरांत अतिथियों की उपस्थिति में ऑफर लेटर प्रदान किये गये। यहां विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं के 2859 स्वरोजगारियों को 47 करोड़ 09 लाख से अधिक का इस माह ऑनलाइन लाभांवित किया गया, टोकन स्वरूप उद्योग विभाग और उद्यानकी विभाग के हितग्राहियों को अतिथियों के माध्यम से हितलाभ वितरण कराया गया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना और उद्यानिकी विभाग की योजना के हितग्राहियों ने लाभ मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन को धन्यवाद किया।
प्रायवेट सेक्टर में भी रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध, योग्यता अनुसार उठाए लाभ : प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोनी
युवा संगम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मान प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजेंद्र सोनी ने उपस्थित युवाओ को अपने संबोधन में कहा कि आज युवा संगम में निजी क्षेत्र में रोजगार के साथ ही स्वरोजगार विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रहा है सभी युवाओं को बधाई युवाओं को शासकीय सेवा में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से जॉब मिलता है ऐसे युवक जिनका चयन परीक्षाओ में नहीं पाता है वह निराश न होवे ,अपने अनुभव व योग्यता के आधार पर प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते है।
मान न्यायाधीशगण कार्यक्रम में रही गरिमामय उपस्थिति
जिले के मान. श्री अशोक कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश, मान.श्री विवेक शर्मा, प्रथम जिला न्यायाधीश महोदय, मान.श्री अरूण कुमार सिंह पंचम जिला न्यायाधीश, मान.श्री राजीव राव गौतम, षष्टम जिला न्यायाधीश,मान.श्रीमती रीतु वर्मा कटारिया, सप्तम जिला न्यायाधीश, श्रीमती रंजना चतुर्वेदी सचिव, जि.वि.से.प्रा., श्री जितेन्द्र मेहर द्वितीय व्यव.न्याया.वरि.खण्ड,,सुश्री प्रिया शर्मा, पंचम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, सुश्री प्रीति परिहार षष्टम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड ,कु.प्रत्यक्षा कुलेश तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, शिवपुरी, सुश्री निहारिका व्यास प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, धर्मवीर सिंह राठौर द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, आलोक श्रीवास्तव चीफ एल.ए.डी.सी.शिवपुरी की गरिमामय उपस्थिति रही।

No comments:
Post a Comment