विजेता टीम को किया गया पुरूस्कृतशिवपुरी-म.प्र. राज्य जैव विविधता क्विज कार्यकम 2025 का आयोजन आदर्श श्रीवास्तव सी.सी.एफ शिवपुरीवृत एवं सुधांशु यादव डी.एफ. ओ. शिवपुरी के मार्गदर्शन में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र 1 शिवपुरी में किया गया। इस कार्यकम हेतु शिवपुरी जिले से 46 टीम का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से 34 टीम द्ववारा प्रतिभागिता की गई रजिस्ट्रेशन का कार्य प्राप्त: 10 बजे से 12 बजे तक किया गया इसके पश्चात आदरणीय उप वनमंडलाधिकारी आदित्य शांडिल्य एवं प्रभारी प्राचार्य हेमन्त जैमिनी की उपस्थिति में माँ सरस्वती का मार्त्यापण के पश्चात 12:30 बजे विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित किये गये एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
इसके बाद वर्चुअल रूम में जैवविविधता जागरूकता संबंधी फिल्मस दिखाई गई जिसमें माधव टाइगर रिजर्व, कुनों नेश्नल पार्क एव विभिन्न वृक्षों व जंतुओं के बारे में बताया गया। इससे संबंधित ओपन प्रश्न पूछे गये इसी समय मूल्यांकन कर्ताओं श्रीमती नमिता जुनेजा उ.मा.शि. जीवविज्ञान एवं श्रीमती प्रीति सिरौलिया उ.मा.शि. जीवविज्ञान द्वारा प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन कार्य 2 बजे से प्रारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम सांदीपनि शा.उ.मा.वि. शिवपुरी, द्वितीय विजेता टीम अशा. बाल शिक्षा निकेतन शिवुपरी एवं तृतीय विजेता टीम अशा.गीता पब्लिक उ.मा.वि. शिवपुरी रही।
विजेता टीम की घोषणा के पश्चात मुख्य अतिथि आदित्य शांडिल्य उप वनमंडलाधिकारी एवं विवेक श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी के द्वारा विजेता टीम को शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं समस्त प्रतिभागी टीम एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षक को प्रमाण पत्र वितरित किय मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जैवविविधता संरक्षण पर उद्बोधन दिया गया। अंत में क्विज समन्वयक अधिकारी ताहिर अहमद खान एवं श्रीमती कीर्ति गुप्ता द्वारा प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी एवं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। इसमें प्रभारी प्राचार्य के साथ-साथ शिवपुरी रेंजर अधिकारी राजेश निनामा की उपस्थिति में क्विज सम्पन्न कराया गया। क्विज समाप्ति उपरांत विद्यार्थियों को स्वल्पहार वितरित किया गया।

No comments:
Post a Comment