---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 12, 2018

थाना प्रभारी देहात ने देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को घटना घटित करने से पहले दबोचा

शिवपुरी-रविवार को पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पानी टंकी के पास लुधावली में एक व्यक्ति कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से अवगत करावे पर से अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी शिवपुरी सुरेशचंद दोहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात परि.डीएसपी कीर्ति बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी बगलें झांकने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो उक्त व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास 1 एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड मिला, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सादिक उर्फ जानू पुत्र शौकत अली उम्र 24 साल निवासी लुधावली का होना बताया जिसके कब्जे से मिले देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। 

समीक्षा के दौरान 10 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र हुए निरस्त


शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य आज सोमबार को संबंधित रिटर्निंग ऑफि सरों द्वारा सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया गया। 


जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-23 करैरा(अजा) में समीक्षा के दौरान 03 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किए गए। जिसमें प्रागीलाल जाटव पुत्र हल्केराम (बहुजन संघर्ष दल), राजकुमारी प्रजापति(भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी), कल्याण चंदी (निर्दलीय), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-24 पोहरी में नंदकिशोर (जय प्रकाश जनता दल), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-25 शिवपुरी में राकेश कुशवाह(आजाद भारत पार्टी), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-26 पिछोर में महेन्द्र सिंह(निर्दलीय), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-27 कोलारस में गोपाल सिंह कुशवाह(भारतीय अपना अधिकार पार्टी), संतोष (आम आदमी पार्टी), रमेश आदिवासी (निर्दलीय), रविन्द्र राय(निर्दलीय) के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए है। 14 नवम्बर 2018 को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 28 नवम्बर को मतदान होगा और 11 दिसम्बर 2018 को मतगणना होगी। निर्वाचन की पूर्ण प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2018 तक सम्पन्न होगी।

जनसामान्य एवं उम्मीदवार सामान्य प्रेक्षकों से करें संपर्क 


शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों से जनसामान्य एवं चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार संपर्क कर सकेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक बिडोल तयांग सर्किट हाउस शिवपुरी के कक्ष क्रमांक-1 में प्रात: 09 बजे से 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इनका दूरभाष क्रमांक 7974493111 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 शिवपुरी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक उमाशंकर एस.आर. सर्किट हाउस शिवपुरी के कक्ष क्रमांक-2 में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इनका दूरभाष क्रमांक 9691292730 है और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-26 पिछोर के सामान्य प्रेक्षक ललित गोगोई सैलिंग क्लब शिवपुरी के कक्ष क्रमांक-3 में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इनका मोबाइल क्रमांक 9691295342 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस के सामान्य प्रेक्षक ए.एल.जरार सर्किट हाउस शिवपुरी के कक्ष क्रमांक-3 में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इनका मोबाइल क्रमांक 9691297813 है। इस दौरान जनसामान्य एवं चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार संपर्क कर सकेंगे। 

फिजिकल पुलिस द्वारा जुए के फड़ पर कार्यवाही कर 81 हजार रूपये व 7 जुआरी दबोचे


शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सुभाष कॉलोनी में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं मुखबीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से अवगत करावे पर से अति.पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी् सुरेशचंद दोहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजिकल निरीक्षक अनीता मिश्राा के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रआर.रामकुमार, आर.कुलदीप, आर.अतुल, चालक अनिल द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर बमुश्किल पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अजय सिंह उर्फ मोनू पुत्र विजयनारायण उम्र 33 साल, चतुर्भज पुत्र कललाराम राठौर उम्र 30 साल, रमेश पुत्र नंद किशोर राठौर उम्र 44 साल, राकेश पुत्र पूरनचंद राठौर उम्र 40 साल, मुकेश पुत्र नंदकिशोर राठौर उम्र 34 साल, दिलीप उर्फ लाल पुत्र लाखन सिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासीगण कमलागंज एवं सतीश पुत्र हरकिशोर राठौर उम्र 25 साल निवासी सईसपुरा का होना बताया जिनके  कब्जे से कुल 81 हजार रूपये एवं एक ताश की गड्डी जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। 

No comments: