दर्जनों ग्रामों में किया जनसंपर्क बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद
शिवपुरी/करैरा- करैरा विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार खटीक ने ग्राम कैरूआ, ढिगवास, गड़ौली, डोंगरपुर, पनानेर, खिरिया, सुनवई, देवरी, सिमरिया, इमलिया, पारागढ़, कांकर गांव में जनसंपर्क लोगों को विश्वास दिलाया कि अभी आप में मुझे अपना आशीर्वाद रूपी अमूल्य मत देकर विधानसभा भेजे मैं आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि अभी तक करैरा विधानसभा में कांग्रेस की विधायक थी इसलिए विकास के मामले में करैरा पीछे हैं। यदि भाजपा का विधायक के साथ प्रदेश में भी भाजपा की सरकार होगी तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके साथ हमेशा आपके सुख दुख में साथ ख?ा रहूंगा। इसके साथ ही पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक द्वारा भी करैरा विधानसभा के कई ग्रामों में जनसंपर्क किया एवं क्षेत्र वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि आप राजकुमार खटीक को अपना आशीष प्रदान करें उसके साथ-साथ मैं भी पूरे पांच साल आपके बीच आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा।
No comments:
Post a Comment