सामान्य को 25 हजार एवं अनु.जा. एवं जनजाति के प्रत्याशी को 12500 की राशि जमा करनी होगी
शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसभा निर्वाचन के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ दो अतिरिक्त फोटो देने होगें। इन फोटो का उपयोग ई.व्ही.एम. में उपयोग होने वाले मतपत्र में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा जो छायाचित्र दिए जाए वह स्पष्ट हो। उन्होंने बताया कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को आपराधिक प्रकरण की जानकारी तीन समाचार पत्रों एवं तीन समाचार चैनलों में अलग-अलग तिथियों में प्रसारित एवं प्रकाशित कराना होगी। उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे ईको फेण्डली चुनाव प्रचार सामग्री का उपयोग करें।
श्रीमती अनुग्रहा पी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा बनाए गए बूथ लेवल अभिकर्ताओं की सूची भी अविल्ब उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए है कि मतदान के दिन मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पर्ची के साथ फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा। मतदाता पहचान पत्र न लाने की स्थिति में मतदाता को आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों में से एक दस्तावेज लाना होगा।
उम्मीदवारों को पृथक से बैंक खाता खुलवाना होगा
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन हेतु चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने से दो या तीन दिन पूर्व बैं
क में पृथक से खाता खुलवाना होगा। इसी खाते से चुनाव के दौरान राशि खर्च की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि 17 अप्रैल, 19 अप्रैल एवं 21 अप्रैल 2019 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाएगें। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की पूर्ति करने में किसी भी प्रकार की उम्मीदवार या उनके निर्वाचन अभिकर्ता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हेल्पडेस्क स्थापित की गई है। कलेक्टर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 25 हजार की राशि, जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 12 हजार 500 रूपए की राशि निक्षेप राशि के रूप में जमा कराई जाएगी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आर.एस.बालोदिया ने बताया कि उम्मीदवार तीन से अधिक वाहन का उपयोग नहीं कर सकेंगे। 100 मीटर के अंदर नाम निर्देश पत्र के दौरान उम्मीदवार सहित पांच से अधिक लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट के कोर्ट रूम में लिए जाएगें। उन्होंने बताया कि वाहनों की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं हेलीकॉप्टर की अनुमति जिला मुख्यालय से दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment