---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 2, 2019

एंटी रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध कराने विधायक यशोधरा राजे ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को लिखा पत्र 
शिवपुरी-पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला चिकित्सालय में एंटी रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाने के लिए म.प्र. शासन के स्वास्थ्य विभाग कीे प्रमुख सचिव, श्रीमति पल्लवी जैन गोविल को पत्र लिखा एवं बात की कि, जिला चिकित्सालय में एंटी रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण गरीब मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिवपुरी में आबारा कुत्तों की संख्या अत्यधिक बड़ जाने के कारण एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीज जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 5 से 6 नये मरीज पहुंच रहे है एवं आबारा कुत्ते के काटने के बाद 1 मरीज को 6 इंजेक्शन लगवाना अनिवार्य होता है। बाजार में मेंहगे दामों में मिलते है ये इंजेक्शन इसलिये दैनिक मजदूरी करने वाले एवं गरीब मरीजों को यह इंजेक्शन लगवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये इस समस्या को गंभीरता से लेते हुये शिवपुरी विधायक यशोधरा राजें सिंधिया ने मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग की  प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल को पत्र लिखा शीघ्र ही इस समस्या से हो रही परेशानियों से निजात मिलने की उम्मीद जाग गयी है और अब जल्द ही जिला चिकित्सालय में रेबिज इंजेक्शन उपलब्ध हो सकेंगे।

No comments: