---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, June 28, 2019

रोटरी क्लब अध्यक्ष सर्वेश अरोरा ने स्थाई प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क प्याऊ स्थापित कर की है अनूठी पहल

शिवपुरी-समाजसेवा के साथ साथ जन जन पर अपने सेवा कार्यो की छाप छोडऩे का अनुकरणीय कार्य किया है वर्तमान रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे.सर्वेश अरोरा ने जिन्होंने अपने कार्यकाल मे एक ओर जहां पूरे वर्षभर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, राष्ट्रीय पर्वो के लिए अनेको कार्य किये वही अपने सेवा कार्यकाल की समाप्ति समापन की ओर होने के पूर्व अपनी अनूठी पहल रोटरी क्लब द्वारा स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में नि:शुल्क प्याऊ की स्थापना के रूप में कई गयी है। रोटरी क्लब अध्यक्ष सर्वेश अरोरा ने इस कार्य के प्रेरणा स्त्रोत वरिष्ठ समाजसेवी रोटे.समीर गांधी को माना जिन्होंने देखा कि किस प्रकार से दूर दराज ग्रामीण अंचलों ओर शहर के विभिन्न वार्डो से अपनी समस्या लेकर कोर्ट, कचहरी के चक्कर काटते है और इन्हें पीने का ठंडा पानी भी नसीब नही होता। जब इस पीडि़त मानवता की यह तकलीफ  समीर गांधी ने देखी तब रोटरी क्लब के अध्यक्ष सर्वेश अरोरा को यह जानकारी दी तो तत्काल इस समस्या का हल पाने के लिए रोटरी अध्यक्ष सर्वेश अरोरा द्वारा आर ओ के ठंडे शीतल जल के साथ नि:शुल्क प्याऊ की स्थापना का प्रयास किया और आज यह परिणाम जनहित में समर्पित होने को है। इस प्याउ का संचालन श्री श्री 1008 भेरोदास जी महाराज के अनुयायीयों द्वारा किया जाएगा। रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले इस कार्यों को लेकर हरेक आमजन ने सराहा और यह सेवा कार्य मानवता की अनूठी मिसाल बताया। 

No comments: