श्रीधाम अयोध्या से जगदगुरू रामानन्दाचार्य श्री बल्लभाचार्य जी महाराज आऐंगें
शिवपुरी-शहर के अति प्राचीन मंदिर श्री बाणगंगा धाम पर भगवान श्री सीताराम जी के विवाह उत्सव का आयोजन 29 जून को शाम 7 बजे किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर श्रीधाम अयोध्या से पधारे जगदगुरु रामानन्दाचार्य श्री बल्लभाचार्य जी महाराज व श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर नारायण दास जी महाराज महंत बाणगंगा धाम मंदिर शिवपुरी के श्री सानिध्य में विवाह उत्सव मनाया जावेगा। भगवान श्री सीताराम जी के युगल स्वरूप की नयनाभिराम झाँकी व विवाह लीला के दर्शन विशेष होंगे। जगदगुरु के साथ पधारे संगीतकार समूह द्वारा विवाह की संगीतमय प्रस्तुति दी जावेगी। महंत श्री नारायणदास जी महाराज ने सभी भक्तजनों को विवाह उत्सव में शामिल होने आमंत्रित किया है। उक्त जानकारी मंदिर चरणसेवक भीम सिंह एवं समाजसेवी नितिन द्वारा प्रदान की गई।
शिवपुरी-शहर के अति प्राचीन मंदिर श्री बाणगंगा धाम पर भगवान श्री सीताराम जी के विवाह उत्सव का आयोजन 29 जून को शाम 7 बजे किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर श्रीधाम अयोध्या से पधारे जगदगुरु रामानन्दाचार्य श्री बल्लभाचार्य जी महाराज व श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर नारायण दास जी महाराज महंत बाणगंगा धाम मंदिर शिवपुरी के श्री सानिध्य में विवाह उत्सव मनाया जावेगा। भगवान श्री सीताराम जी के युगल स्वरूप की नयनाभिराम झाँकी व विवाह लीला के दर्शन विशेष होंगे। जगदगुरु के साथ पधारे संगीतकार समूह द्वारा विवाह की संगीतमय प्रस्तुति दी जावेगी। महंत श्री नारायणदास जी महाराज ने सभी भक्तजनों को विवाह उत्सव में शामिल होने आमंत्रित किया है। उक्त जानकारी मंदिर चरणसेवक भीम सिंह एवं समाजसेवी नितिन द्वारा प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment