शिवपुरी-शिवपुरी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम(सीबीडी)के अंतर्गत शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को अभिभावकों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करने एवं उनके सहयोग से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना था।इस कार्यशाला में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही, शहर के अन्य प्रतिष्ठित विद्यालयों जैसे किड्स गार्डन, इनोवेटिव स्कूल, जैक एंड जिल स्कूल, कोलारस पब्लिक स्कूल तथा गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने भी इसमें उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस कार्यशाला का संचालन श्रीमती अपर्णा व्यास द्वारा किया गया, जो सीबीएसई द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन थीं एवं देवी अहिल्या शिशु विद्यालय, इंदौर से पधारी थीं। उन्होंने अपनी विशेषज्ञता और संवादात्मक शैली के माध्यम से शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला में शिक्षा में अभिभावकों की भागीदारी, शिक्षक-अभिभावक संबंधों को मजबूत करने की रणनीतियाँ, तथा सकारात्मक एवं सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। सीबीएसई द्वारा समर्थित यह पहल शिवपुरी के शिक्षकों की सतत व्यावसायिक प्रगति और गुणवत्ता शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
शिवपुरी-शिवपुरी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम(सीबीडी)के अंतर्गत शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को अभिभावकों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करने एवं उनके सहयोग से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना था।इस कार्यशाला में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही, शहर के अन्य प्रतिष्ठित विद्यालयों जैसे किड्स गार्डन, इनोवेटिव स्कूल, जैक एंड जिल स्कूल, कोलारस पब्लिक स्कूल तथा गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों ने भी इसमें उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस कार्यशाला का संचालन श्रीमती अपर्णा व्यास द्वारा किया गया, जो सीबीएसई द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन थीं एवं देवी अहिल्या शिशु विद्यालय, इंदौर से पधारी थीं। उन्होंने अपनी विशेषज्ञता और संवादात्मक शैली के माध्यम से शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यशाला में शिक्षा में अभिभावकों की भागीदारी, शिक्षक-अभिभावक संबंधों को मजबूत करने की रणनीतियाँ, तथा सकारात्मक एवं सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। सीबीएसई द्वारा समर्थित यह पहल शिवपुरी के शिक्षकों की सतत व्यावसायिक प्रगति और गुणवत्ता शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
No comments:
Post a Comment