---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 3, 2025

लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल की नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह के साथ किया सीए व डॉक्टरों का सम्मान



सीए एवं डॉक्टर्स डे पर 27 चिकित्सकों एवं दो सीए हुए सम्मानित

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा प्रतिवर्ष 01 जुलाई से अपने नवीन सेवा कार्यकाल की शुरूआत को लेकर संस्था के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही सीए व डॉक्टर्स डे का आयोजन स्थानीय होटल रामराजा गार्डन परिसर में किया गया। इस अवसर पर संस्था की नवीन टीम वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी ने अपने पदीय दायित्व की शपथ लेकर संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस दौरान संस्था की नवीन टीम में अध्यक्ष लायन श्रीमती विभा रघुवंशी, सेक्रेटरी लायन अनिल उपाध्याय
एवं कोषाध्यक्ष एमजेएफ लायन जयदीप उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ शपथ ग्रहण की। 

इस अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा अपने नवीन सेवा सत्र 2025-26 का शुभारंभ डॉक्टर्स डे और सीए डे के अवसर पर किया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के द्वारा क्लब के 27 डॉक्टर्स और 2 चार्टेड अकाउंटेंट(सीए) को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल का नवीन कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायन एमजेएफ सुनील आरोड़ा (पीडीजी), शपथ ग्रहण अधिकारी लायन विष्णु गोयल (पीडीजी), मुख्य वक्ता एमजेएफ लायन सुनील गोयल (पीडीजी), इंडक्शन ऑफिसर एमजेएफ लायन आर.एस.मडाम(व्हीडीजी 02), गेस्ट ऑफ ऑनर एमजेएफ लायन अशोक ठाकुर रहे। जिन्होंने संस्था के उद्देश्यों और सेवा कार्यों को लेकर अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया।

इसके साथ ही रीजन के रीजन चेयर पर्सन लायन पवन जैन तथा जोन चेयर पर्सन लायन हरीश रात्रा ने भी अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों एवं लायंस क्लब की नवीन टीम के साथ सभी लायन साथियों के प्रति संस्था सचिव अनिल उपाध्याय के द्वारा हृदय से आभार किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल टीम 2025-26 की पूरी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्नेहभोज में भाग लिया।

पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर, कहा नवीन महिला अध्यक्ष सेवा के नए आयाम गढ़ेंगी
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद गेस्ट ऑफ ऑनर एमजेएफ पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर ने अपना सारगर्भित उद्बोधन देते हुए कहा कि निश्चित ही आज एक महिला के रूप में श्रीमती विभा रघुवंशी संस्था अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर रही है जो महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है, हमें विश्वास है कि महिला के रूप में श्रीमती विभा रघुवंशी अपने वर्ष भर के सेवा कार्यकाल में सेवा के नए आयाम स्थापित करेंगी, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पीडि़त मानवता आदि कार्योंं को लायनवाद के सहारे पूर्ण करेंगी और निश्चित ही वर्ष 2025-26 का लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल का सेवा कार्यकाल अविस्मरणीय साबित होगा।

No comments: