ग्वालियर-गुना के होगा खिताबी मुकाबला, बालिका प्रोत्साहन को लेकर बालिका फुटबॉल मैच भी होगाशिवपुरी- फुटबॉल के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन को लेकर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कै.श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति में इंटरसिटी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन खिताबी मुकाबले के रूप में आज होने वाले फायनल मैच के साथ होगा। बीती 18 जुलाई से प्रारंभ होकर आज 22 जुलाई तक हुए विभिन्न मुकाबलों में शिवपुरी, गुना, श्योपुर और ग्वालियर की टीमों ने भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनुशासित खेल का परिचय दिया तो वहीं अन्य फुटबॉल खिलाडिय़ों के लिए भी यह टूर्नामेंट प्रोत्साहन के समान रहा। यहां खिताबी मुकाबला मंगलवार 22 ग्वालियर और गुना के बीच खेला जाएगा जिसमें विजयी टीम को नगद राशि 21000 एवं प्रशस्ति पत्र व टॅ्राफी तो वहीं उपविजेता टीम को 11000 नगद, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदाय की जाएगी, इसके अलावा उत्कृष्ट फुटबॉलर, रैफरी एवं अन्य विभिन्न पुरूस्कार के रूप में खिलाडिय़ों को पुरूस्कृत किया जाएगा।
कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति में आयोजित इंटरसिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक जय हिंद फुटबॉल समिति के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसे सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष हरिप्रकाश दुबे (इंटरसिटी टे्रवल्स), उपाध्यक्ष विनोदपुरी गोस्वामी, फुटबॉल कोच एवं सचिव मुकेश वशिष्ठ, सह सचिव राम शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता, संरक्षक बृजेश जैन, आशीष धाकड़ भोलू, अनिल गुप्ता, अभिषेक शर्मा, रवि गुप्ता, मोनू सिंघल, रमेश ओझा एवं भरत ओझा शामिल है जिनके द्वारा पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन शहर के मुख्य हृदय स्थल खेल मैदान पोलोग्राउण्ड में आयोजित किया गया जिसमें सेमीफायनल मुकाबला भी रोमांच रहा यहां गुना-ग्वालियर की दो टीमों के बीच सेमीफायनल मैच हुआ जिसमें ग्वालियर की एक टीम ने 3-2 से मुकाबला जीतकर फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
सेमीफायनल मैच में मुख्य अतिथि महिला शक्ति के रूप में श्रीमती उमा मुकेश वशिष्ठ मौजूद रही साथ ही महिला अतिथियों में भाजपा की मीडिया प्रभारी सुश्री शुभ्रा शर्मा, महिला मीडिया साथी मणिका शर्मा, आरती परिहार भी शामिल हुई जिन्होंने गुना-ग्वालियर की सेमीफानल मैच खेल रही टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉमेंटेंटर की भूमिका के रूप में वरिष्ठ क्रिकेट कोच छोटे खां, मंच संचालक गिरीश मिश्रा मामा एवं खेल विभाग के युवा समन्वयक कमलसिंह बाथम शेरा ने महती भूमिका निभाई और पूरे मैच का सफल आयोजन करते हुए अपने ओजस्वी वाणी से सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर फुटबॉल के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी शंकर यादव, सत्यप्रकाश, मुरारी लाल, मनीष वशिष्ठ, निर्मल राठौर, श्यामवीर, नरेश ओझा सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे। आज प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले से पूर्व बालिका प्रोत्साहन को लेकर बालिका फुटबॉल का मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन दोप 1बजे से पोलोग्राउण्ड मैदान में किया जा रहा है इसके बाद खिताबी मुकाबला गुना-ग्वालियर की टीम के बीच खेला जाएगा। सभी खिलाडिय़ों और दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में फुटबॉल मैच का फायनल मैच देखने का आग्रह जय हिंद फुटबॉल समिति शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment