---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 21, 2025

नए पदोन्नति नियमों के विरोध में 27 जुलाई को सपाक्स वर्ग जिलाधीश को सौंपेंगे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन



ज्ञापन को लेकर सपाक्स वर्ग की बैठक संपन्न

शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान करने हेतु बनाए गए पदोन्नति नियम 2025 का न्यायालय के साथ-साथ पूरे प्रदेश में जमीनी विरोध शुरू हो गया है। सपाक्स के जिलाध्यक्ष डॉक्टर कौशल गौतम एवं वत्सराज राठौर ने संयुक्त रूप से बताया कि इन नियमों के विरुद्ध में आगामी 27 जुलाई रविवार को सपाक्स वर्ग रैली निकालकर शाम 4 बजे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश को सौंपेंगे।

आगे की जानकारी में सपाक्स के जिलाध्यक्ष डॉक्टर कौशल गौतम ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 2002 में पदोन्नति में आरक्षण प्रदान करने हेतु बनाए गए नियमों को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 2016 में खारिज करते हुए गलत रूप से पदोन्नति प्राप्त आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों को पदावनत किए जाने के आदेश दिए। इसके विरुद्ध मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है 2002 के पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने के नियम के अनुसार ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा पदोन्नति नियम 2025 बनाए गए हैं जिनमें पदोन्नति में पुन: क्रमश: से एस सी वर्ग को 20त्न और एसटी वर्ग को 16त्न आरक्षण प्रदान करते हुए पदोन्नति किए जाने का उल्लेख है।

अर्थात पुराने नियमों को नया नाम देकर पुन: लागू किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध में मध्य प्रदेश के सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारी कर्मचारी आक्रोशित है। इसी तारतम्य में गत दिवस जिले के सपाक्स वर्ग के कर्मचारियों ने माधव चौक स्थित मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के कार्यालय पर बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति तैयार की। जिसकी अध्यक्षता आर एन शर्मा सहायक महाप्रबंधक एमपीआरडीए एवं व्याख्याता श्रीमती इंदु पाराशर ने की।

बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सपाक्स के डॉक्टर कौशल गौतम, वत्सराज सिंह राठौड़, सुश्री हरभजन कौर, प्रोफेसर गजेंद्र सक्सेना, अंगद सिंह तोमर, अचल सिंह कुशवाह, स्नेह रघुवंशी, अरविंद सरैया, बलबीर सिंह तोमर, पवन अवस्थी, के के भार्गव, राजकुमार सरैया, महावीर मुदगल, गजेंद्र सिंह सोलंकी, अनिल भदौरिया सुनील उपाध्याय ककरौआ, राकेश सरैया, मनोज पाठक,सीपी जैन, संतोष व्यास, रूपेश श्रीवास्तव, रामकृष्ण रघुवंशी, मनोज शर्मा, शकील अहमद खांन,यादवेंद्र सिंह चौधरी, दीवान शर्मा, शिवनाथ सिंह चौहान, राकेश आचार्य, राजेंद्र गौतम, जयंत सिंह सिकरवार, अशोक शर्मा, संजय जैन, राघवेंद्र प्रताप, संजय श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा आदि ने रैली व ज्ञापन को सफल बनाने की अपील की है।

No comments: