---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 21, 2025

अंर्तराष्ट्रीय शतरंज दिवस : शतरंज प्रतियोगिता में दर्शील राहौरा विजेता बने



शिवपुरी
-गत रोज आर. के. मेमोरियल  चेस एकेडमी, शिवपुरी के द्वारा अंर्तराष्ट्रीय चेस डे के अवसर पर एक ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इसमें खिलाडिय़ों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

      प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पवन वशिष्ठ ने बताया कि पहले चरण में आरना गोसाई, मयूराज रावत, आकर्षित शर्मा, दर्शील राहौरा, मृदुल शर्मा आदि ने अपने मैच जीते। अंतिम राउंड में अपनी बढ़त कायम रखते हुए तीसरे स्थान के लिए मृदुल और मयूराज के मध्य मैच हुआ जिसमें मृदुल शर्मा ने बाजी मारी। उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया। विजेता बनने के लिए दर्शील राहौरा और आकर्षित शर्मा के मध्य मैच हुआ और बड़े ही रोमांचक मुकाबले में दर्शील राहौरा ने जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और ट्रॉफी से सम्मानित किया। 

आकर्षित शर्मा को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा उन्हें भी  ट्रॉफी  से सम्मानित किया गया। यंगेस्ट गर्ल रौनक इंदौरिया और यंगेस्ट बॉय पृथ्वी सिंह सिकरवार को ट्रॉफी प्रदान की गई, शेष सभी प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए गए। टूर्नामेंट स्थल में प्रदीप सिंह सिकरवार, पीटीआई निखिल श्रीवास्तव, स्केटिंग ट्रेनर सुखबीर सिंह कुशवाहा और अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल वशिष्ठ विला, लहरी की कोठी के पीछे, महाराणा प्रताप कॉलोनी रखा गया। इस प्रतियोगिता के परिणाम अनुसार प्रथम स्थान पर दर्शील राहौरा, द्वितीय स्थान पर आकर्षित शर्मा, तृतीय मृदुल शर्मा, यंगेस्ट गर्ल में रौनक इंदौरिया व यंगेस्ट बॉय पृथ्वी सिंह सिकरवार रहे।

No comments: