शिवपुरी-शहर के वार्ड क्रं.12 वंदना मैरिज गार्डन के पीछे नया बस स्टैण्ड के समीप के कॉलोनाईजर शिव कुमार पुत्र नारायण सिंह कुशवाह पर कॉलोनी में भू-खण्ड लेकर आवास बनाकर रहने वाले लोगों ने ही कॉलोनाईजर पर अतिक्रमण करने के आरोप लगाए है। इस मामले को लेकर कॉलोनाईजर की मांग
है कि जिस प्रकार से रोड़ 25 फीट देने की कॉलोनाईजर द्वारा कही गई थी उसके अनुरूप रोड़ दी जाए लेकिन कॉलोनाईजर स्वयं अतिक्रमण कर रोड़ को संकरी एवं छोटी कर पूर्व में 15 फिट और अब उससे भी कम 11 फिट करने पर आम्दा है जिसकी शिकायत स्थानीय रहवासियों व कॉलोनी में भूखण्ड लेने वाले रहवासियों ने एसडीएम शिवपुरी एवं कलेक्टर शिवपुरी को शिकायत कर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।
अपने शिकायती आवेदन में इस कॉलोनी में भूखण्ड लेकर निवास कर रहे परिवारों के श्रीमती मुन्नी देवी राठौर, श्रीमती जशोदा कुशवाह, खुशवंत कुशवाह, श्रीमती अनीता कुशवाह, राजेश कुशवाह, रामकिशोर लोधी, रामेश्वर लोधी, योगेश कलावत आदि ने बताया कि हमें कॉलोनाईजर शिवकुमार पुत्र नारायण सिंह कुशवाह ने झूठे प्रलोभन में फंसाया और अपनी जमीन के प्लॉट काटकर हमें विक्रय किए और जब डायवर्सन की कहा तो बताया कि फाईल लगी हुई है बाबजूद इसके इतना लंबा समय बीतने के बाद भी इन भूखण्डवासियों को जमीन का डायवर्सन नहीं मिला। यहां तक तो ठीक है लेकिन कॉलोनाईजर शिवकुमार द्वारा विक्रय भूमि सर्वे क्रं.187/1 के भाग में उक्त विक्रेता द्वारा 25 फिट का रास्ता दिया था लेकिन अब कॉलोनाईजर धोखाधड़ी करते हुए स्वयं ही रोड़ पर अतिक्रमण कर उसे संकरी बना रहा है जिसमें रोड़ पर हुए निर्माण के चलते अब 15 फिट की रोड़ रह गई है यहां भूमि विक्रेता नारायण सिंह कुशवाह का बेटा शिव कुमार कुछ दिन पहले से ही बस स्टैण्ड ठाकुर बाबा चबूतरे के पास नगर पालिका द्वारा बनाई गई बस स्टैण्ड की बाउण्ड्री को तोड़कर खुद की निजी पाटौर घर व स्टॉल बना रखा है साथ ही आए दिन 15 फिट के रास्ते में अतिक्रमण कर लोहे की स्टॉल लगाकर उसे गुण्डे बदमाशों को कराये पर देकर नशीले पदार्थ बिकवाता है। इस तरह भूखण्ड विक्रय करते समय कॉलोनाईजर ने यहां भूखण्ड लेकर निवास कर रहे नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की है और इस मामले में कलेक्टर व एसडीएम को शिकायती आवेदन पत्र के माध्यम से उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment