Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 2, 2020

द्वेषपूर्ण कार्यवाही को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज हुआ लामबंद्ध] निकलेगी समाज की विशाल विरोध प्रदर्शन रैली

पहली बार आज निकलेगी समाज की विशाल विरोध प्रदर्शन रैली
शिवपुरी-एंटी भू-माफिया की आड़ में जिला प्रशासन की हठधर्मिता के द्वारा की गई द्ववेषपूर्ण भावना के चलते मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के पिता प्रेमनारायण सिंघल के नाम से नमोनगर स्थित निर्माणाधीन भवन को अतिक्रामक मानते हुए ढहा दिए गए जिसमें करीब 60 लाख रूपये का नुकसान पीडित पक्ष द्वारा बताया गया। चूंकि तत्समय जिले में धारा 144 लागू होने के कारण समाज द्वारा कोई आक्रोश व्यक्त नहीं किया जा रहा था लेकिन अब जब धारा 144 समाप्त होते ही मध्यदेशीय अग्रवाल समाज इस द्ववेषपूर्ण भावना को लेकर प्रशासन के समक्ष खिलाफ त होकर लामबंद्ध होने को बाध्य हुआ है। इसी क्रम में आज 3 जनवरी शुक्रवार को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा पहली बार समाज के पदाधिकारी के साथ हुई इस घटना को लेकर अपना विरोध प्रकट करने सड़कों पर उतरने जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के तहत आज 3 जनवरी को दोप.1 बजे मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से समाज के पदाधिकारी इस द्ववेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में विशाल रैली निकालने जा रहे है जो मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से होकर एबी रोड पंचायती बगीचे के सामने से होकर, माधवचौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड होकर अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी और इस मामले में उचित कार्यवाही को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपा जाएगा। इस रैली का नेतृत्व स्वयं मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल सहित उनकी समस्त कार्यकारिणी करेगी जिसमें समाज के वरिष्ठजन व संरक्षक भी मौजूद रहेंगें। समाज द्वारा मांग की जा रही है कि इस द्ववेषपूर्ण कार्यवाही को लेकर मामले की जांच हो और दोषी के खिलाफ  उचित कार्यवाही की जावे अन्यथा मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का यह विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। सभी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के सभी समाजजनों से आग्रह व अपील की गई है कि वह समाज हित मे निकाली जाने वाली इस विशाल रैली में शामिल होकर घटना के विरोध में शामिल और अपनी संगठन शक्ति को प्रदर्शित करने में अपना अमूल्य योगदान दे।

No comments:

Post a Comment