---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 27, 2020

15 पटवारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी

शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने किसान सम्मान निधि योजना में आधार अनुसार सुधार कार्य न करने तथा जारी कारण बताओ नोटिस का जबाव प्रस्तुत न करने पर 15 पटवारियों की एक.एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की है।

म.प्र.सिविल सेवा(वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 के नियम 10(चार)लघु शास्ति के अंतर्गत अनुभाग पिछोर के हल्का खिरकिट, नोहरा, राजनगर के पटवारी रमाशंकर लोधी, सिलपुरा की पटवारी अर्चना रोटिया, हल्का अछरौनी, चमरौआ की पटवारी रघूराम भगत, ग्राम केखौदा के पटवारी नाथूराम आदिवासी, ग्राम बूढऩपुर के पटवारी रघूवीर जाटव, ग्राम हरथौन के पटवारी आशाराम चौहान, ग्राम मुहारी के पटवारी नंदराम आदिवासी, ग्राम मायापुर के पटवारी निशांत गुप्ता, अनुभाग कोलारस के ग्राम मथना के पटवारी अभिषेक सोनवंशी, ग्राम टीलाकलां के पटवारी मृगरेन्द्र सिंह राजपूत, रन्नौद के पटवारी दीपक रघुवंशी एवं अनुभाग करैरा के ग्राम जरगंवा अव्वल के पटवारी बलराम सिंह, ग्राम लालपुर के पटवारी विजय पाखरे, ग्राम कांकर के पटवारी मनीश बिरथरे तथा अनुभाग पोहरी के ग्राम गाजीगढ़ के पटवारी विनय सिंह राजपूत की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की गई है।

No comments: