---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 27, 2020

होटल टूरिस्ट विलेज से होम डिलीवरी व टेकअवे की सुविधा प्रारंभ


शिवपुरी-पर्यटन विकास निगम मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार होटल टूरिस्ट विलेज शिवपुरी से होम डिलीवरी व टेक अवे की सुविधा प्रारंभ की गई है। टूरिस्ट विलेज द्वारा शुद्ध एवं स्वादिष्ट शाकाहारी खाद्य पदार्थ की होम डिलेवरी के अलावा रियायती दरों पर थाली मील की सुविधा उपलब्ध है।

पर्यटक ग्राम म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम शिवपुरी के प्रबंधक ने बताया कि यदि आप साफ.सुथरा एवं स्वादिष्ट भोजन खाने के इच्छुक है तो आपके लिए सुस्वादु भोजन सामग्री की होम डिलेवरी व टेक अवे सुविधा प्रारंभ की गई है। 800 रूपए से अधिक का पार्सल होने पर होम डिलेवरी की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही होटल में खाना बनाते समय स्टाफ  को मास्क, ग्लब्स, हेड कैप आदि उपलब्ध कराई गई है। होटल व किचिन को निरंतर सेनेटाईज भी किया जाता है। ऑर्डर के लिए अतुल अस्थाना (प्रबंधक) मो. 9424796849 एवं सद्दाम खांन (एफओ) मो. 8319760131 तथा होटल टूरिस्ट विलेज शिवपुरी मो.9977073318, 6265072978 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments: