Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 7, 2020

पोषण पुनर्वास केन्द्र शिवपुरी से डिस्चार्ज कुपोषित बच्चों के परिवारों को दिया सूखा राशन

शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी की आपदा प्रबंधन सूखा राशन राहत टीम के द्वारा शिवपुरी जिला चिकित्सालय में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों को जो कि ज्यादातर आदिवासी एवं गरीब परिवारों से जिनके बच्चें अत्यधिक कुपोषण का शिकार हैं जिसके कारण उनको पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया जाता हैं 

ऐसे आदिवासी व जरुरत मंद परिवारों के लिए 15 दिन का सूखा राशन कुपोषित बच्चों को डिस्चार्ज करते समय संस्था द्वारा देने की पहल स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर से प्रारंभ की है आज पोषण पुनर्वास केन्द्र से डिस्चार्ज होने वाले  कुपोषित बच्चों को पोषण प्रशिक्षक श्रीमती रेखा चैहान एवं सुश्री आरती तिवारी द्वारा ये किट प्रदान की गई 

अधिक जानकारी देते हुये संस्था के सयोंजक रवि गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी में लाकॅडाउन के कारण गरीबों व कुपोषित बच्चों को भोजन एवं राशन की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ह ैजिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केन्द्र यूनिट 1 की पोषण प्रशिक्षिका सुश्री   आरती तिवारी ने संस्था के कुपोषित बच्चों को सूखा राशन देने की प्रशंसा की और कहा कि इससे नि:सन्देह कुपोषित बच्चें के पोषण स्तर में सुधार होगा। 

पोषण पुनर्वास केन्द्र यूनिट 2 की पोषण प्रशिक्षक श्रीमती रेखा चैहान ने कहा कि कुपोषित बच्चें को जब हम डिस्चार्ज करके घर भेजते है तो 15 दिन के लिए स्पेशल डाईट का थेरेप्यूटिक फीड पाउडर देते है जिसको कि केवल बच्चे को खाना होता है लेकिन देखने में आता है कि घर के अन्य सदस्य भी कुपोषित बच्चे के पाउडर को खा लेते है।  ऐसे में इन बच्चों के माता पिता को 15 दिन का राशन देने से परिवार को राहत मिलेगी और कुपोषित बच्चें को दिये जाने वाला आहार बच्चे को ही प्राप्त होगा इस बच्चें के पोषण स्तर में सुधार होगा।

No comments:

Post a Comment