Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 7, 2020

जेसीआई किरण द्वारा कोरोना आपदा में फिर से कराया ऑनलाईन कॉम्पटीशन



पब्जी प्रतियोगिता में 139 प्रतिभागियों ने लिया भाग, प्रथम विजेता सौरभ गुप्ता व कान्हा शर्मा रहे

शिवपुरी-खेलों के प्रति घर बैठे वह लोग जो खेलों में रूचि रखते हो उन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को उनके ही खेल में पारंगत करने के लिए जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा अनूठी ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता द्वारा इन दिनों चर्चित रहने वाले पब्जी गेम को लेकर ऑनलाईन कॉम्पटीशन कराया गया जिसमें इस ऑनलाईन कॉम्पटीशन में 139 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़़कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता उम्र 12 से लेकर 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए आयेाजित हुई जिसमें बच्चों ने दिलचस्पी के साथ इस खेल को खेला और खेल रहे सभी लोगों को आनन्द भी आया। इसमें शिवपुरी के लोग ही नहीं बल्कि बाहर के लोगों ने भी शामिल थे जिन्होंने प्रतियोतिगता के सफल संचालन को बताया कि जेसीआई किरण को फिर से कंपटीशन आगे भी करवाना चाहिए, क्योंकि वह प्रतिभागी अभी अपना फस्र्ट राउंड ही खेल पाए है हालांकि इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गई जिसमें बांटे दो ग्रुपों के तहत हर ग्रुप में प्रथम प्राइज रखा था जिसमें पहले ग्रुप में प्रथम विजेता सौरभ गुप्ता रहे जो कि शिवपुरी से ही है और दूसरे ग्रुप में प्रथम प्राइज विजेता कान्हा शर्मा रहे यह भी शिवपुरी के ही हैं। जेसीआई किरण की इस ऑनलाईन पब्जी गेम प्रतियोगिता में प्रतिभागीयों 2 घंटे बैठकर यह गेम खिलाया और खेल का जौहर दिखाया। इस कंपटीशन के संस्था के कोऑर्डिनेटर अमित गोयल, अंजली, रोहित अग्रवाल, इंदु जैन, अखिल गोयल और शिवम निगोदी पूरा कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment