---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 7, 2020

शिवपुरी में कोरोना का कोहराम, एक ही दिन में 3 की मौत, आज फिर एक कोरोना मौत


आज 74 नए मरीज, जिले में आंकड़ा पहुंचा 1453

शिवपुरी- कोरोना का असर अब शिवपुरी में दिखने लगा है लोगों में भय का वातावरण भी नजर आने लगा है इसका कारण है कि लगातार कुछ दिनों से शिवपुरी जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीज जिसके चलते अब तक के सबसे अधिक मरीज रविवार को सामने आए जिसमें 74 कोरोना पॉजीटिव मरीजों ने शिवपुरी जिले के रहवासियों को कोरोना के भय से आंतकित कर रखा है बाबजूद इसके लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता का भाव नजर नहीं आ रहा यही कारण है कि दिन प्रतिदिन कोरोना मरीज अब केवल बढ़ नहीं रहे है बल्कि अब मौतों का आंकड़ा भी बढऩे लगा है। 

रविवार के ही दिन एक दिन में 3 लोगों ने कोरोना बीमारी के चलते दम तोड़ दिया है जबकि सोमवार को एक बार फिर से 23 पॉजीटिव मरीज पहली रिपोर्ट में सामने आए है और एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। इस तरह दो दिनो में ही 4 कोरोना पीडि़तों की मौत ने शिवपुरी को दहला दिया है। प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने आमजन सेे अपील की है कि वह कोरोना को लेकर गंभीर रहे और शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें, चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेंस और सेनेटाईज का प्रयोग अधिक से अधिक करें, साथ ही कोरोना के लक्ष्ण मिलने पर काढ़ा अवश्य पिऐं और उसका सेवन स्वयं को ही नहीं बल्कि परिजनों को भी कराए ताकि कोरोना जैसी भयावह बीमारी से बचाव हो सके।

रविवार को निकले अब तक के सर्वाधिक 74 कोरोना  

शिवपुरी में कोरोना संक्रम की रफ्तार अब धीमी होने का नाम नहीं ले रहा है हर रोज अब आधा सैकड़ा के लगभग पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज ताजा अपडेट जारी की गई है इस अपडेट के मुताबिक शिवपुरी में रविवार रोज तक की सबसे बड़ी संख्या 74 निकलकर सामने आई है जो निश्चित ही हैरान करने वाली है छोटे से शहर में अचानक जो संख्या निकलकर आ रही है वह आगामी समय मे शिवपुरी की जनता को परेशानियों में डालेगी। वहीं सोमवार को भी देर सायं जारी हुई पहली रिपोर्ट में 23 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए है और एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

शिवपुरी में फिलहाल 485 कोरोना के एक्टिव मरीज

रविवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक शिवपुरी में 74 नए मामले सामने आये हैं इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1453 हो गया है रविवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक शिवपुरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो गया है। शिवपुरी के लोगों के लिए खुशी की बात तो यह भी है कि दो दिनों में 107 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 960 है। शिवपुरी की स्वस्थ दर 66.07 प्रतिशत है जो पहले से काफी कम है और यह कम होती ही जा रही है। तो वहीं पॉजिटिविटी दर 6.97 प्रतिशत है जबकि शिवपुरी न होने वाली मृत्यु दर अब 0.55 प्रतिशत पहुँच गई है।

No comments: