प्रजापति समाज के 36 जोड़ो ने सम्मेलन में विवाह कर नव गृहस्थ जीवन की शुरूआत, उपहार स्वरूप प्रदाय की गृहस्थी सामग्रीशिवपुरी-यदि समाज एकजुट हो तो उससे ना केवल समाज में एकरूपता आती है बल्कि छोट से लेकर बड़ा कोई भी कार्य हो वह भी पूर्ण हो जाता है एक छोटे से शिवपुरी जिले ने बीते वर्ष 2013 से लेकर आज 2025 तक 600 जोड़ों का विवाह सम्मेलन कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की और समाज में मिसाल है कि सभी एकजुट होकर इस तरह के आयोजनों से समाज को जोड़ें और समाज के बच्चे भी इनसे सीख लेकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें, निश्चित रूप से आज मेरा पहली बार यहां आना हुआ है और मैं प्रयास करूंगा कि जब भी शिवपुरीवासी मुझे याद करेंगें, मेरा आना संभव हो, सभी नव युगलों को नव दाम्पत्य जीवन की अनेकानेक आर्शीवाद, शुभकामनाऐं। समाज संगठन की भावना को अपने शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने जो स्थानीय ग्राम रातौर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में प्रजापति समाज के 11वें सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने ना केवल स्वयं की ओर से वर-वधु को उपहार भेंट किया बल्कि जोड़ों के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा करते हुए आर्शीवाद प्रदान किया। उप्र के राज्यमंत्री का यह रूप देखकर समाज में हर्ष की लहर व्याप्त रही और समाजजनों ने भी राज्यमंत्री की खूब आवभगत की। कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय कार्य.अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत, काशी बाबा ट्रस्ट ग्वालियर अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति, प्रजापति समाज के समाज अध्यक्ष डॉ.सूरज प्रजापति एवं सम्मेलन अध्यक्ष नरेन्द्र प्रजापति आदि मौजूद रहे। इस दौरान नव-युवगत दंपत्ति को विवाह सम्मेलन समिति की ओर से नव गृहस्थ जीन के लिए सामग्री प्रदाय की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन मणिका शर्मा ने किया जिन्होंने अपने शब्दों और वैवाहिक जीवन की शुरूआत करने वाले नव जोड़ों के लिए मंच से उनके लिए जीवन भर साथ देने को लेकर प्रोत्साहित किया। प्रजापति समाज के इस विवाह सम्मेल को सफल बनाने के लिए समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रजापति, उपाध्यक्ष ज्ञानी प्रजापति, सचिव कोमलिया प्रजापति, घमंडी प्रजापति, अमर सिंह, लखन, डॉ.सूरज, एड.सुरेश, जवाहर लाल, कल्याण, मांगीलाल, वीरू, धन्ना, दुर्गालाल, काशीराम, जनवेद, हरीचरण, मांगीलाल, दाताराम, हल्के एवं लखन प्रजापति आदि ने सफल बनाया। कार्यक्रम के समापन पर सभी नव युगल दंपत्ति, अतिथियों एवं मीडियकार्मियों के अभिन्न सहयोग के प्रति समाजसेवी दाताराज प्रजापति के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment