श्री राम जानकी मंदिर बंगला चौराहा पर हुआ भव्य महंताई समारोह
शिवपुरी। विगत दिवस माता जानकी के प्रकट उत्सव जानकी नवमी के अवसर पर अशोकनगर जिले के बंगला चौराहा पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर भव्य महंताई समारोह संपन्न हुआ, जिसमें महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज को मुख्य मठाधीश महंत के पद पर उपस्थित संत समाज की सर्वसम्मति से विराजमान पट्टाभिषेक किया गया। सैकड़ो संत महात्मा की उपस्थिति में मंदिर की मुख्य महंत पद पर कई बरसों से विराजमान रही साध्वी चंदा दास जी के द्वारा महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज को लिखित में मंदिर का मुख्य महंत घोषित किया गया,चादर ओड़ाकर शॉल श्रीफल माल्यार्पण के साथ प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते हुए महंताई सौपी गयी। तत्पश्चात कई संतों द्वारा उपस्थित संत समाज को संबोधित भी किया गया।
जगद्गुरु निंबार्काचार्य श्री श्री 1008 श्री गोपालाचार्य जी महाराज मल्हारगढ़ मंडल ने प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि अति हर्ष का विषय है कि महामंडलेश्वर सभी के अति प्रिय पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने आज से ही रामकाज संभाल लिया है, अब जल्द ही यहां पर प्रभु श्री राम जानकी मंदिर की व्यवस्था सुदृढ़ कर दी जाएगी ऐसा हम सभी का विश्वास है। इस पूरे आयोजन के दौरान पधारे हुए संतों में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर रामगोपाल दास, महामंडलेश्वर मदन मोहन दास जी, महामंडलेश्वर सीताराम दास जी महाराज, महामंडलेश्वर संत दास जी महाराज, महामंडलेश्वर पवन प्रेम दास जी फैज़पुर महाराष्ट्र,विष्णु दास जी महलुआ चौराहा, पुरुषोत्तम दास आमझीर,राम मनोहर दास नौलखी, बालक दास नूरपुर, महेश दास सिद्ध बाबा सिरोंज, संत सेवक दास शिशुपाल खालसा चंदेरी, ओमकार दास ऊधर, श्याम मोहन दास मड़ाईया माधव दास रेट मोहशा,केशव दास बूढ़े बाबा, जय नारायण दास बूढ़ी पनार,प्रेम दास बसारी, बलराम दास हरे राम आश्रम बीना, बालकृष्ण दास पार,भगवान दास तरबहार खिरिया,रामचंद्र दास मल्हारगढ़, कृष्ण गोपाल दास त्योंधा, राघव दास केंथोरा धाम, रामदास मुरादपुर, केशवदास देलवाड़ा, परशुराम दास मुडरी, लक्ष्मण दास उदयपुर, गोविंद दास लाल कुआं, दीपक दास नलखेड़ा मकसूदनगढ़,जगदीश दास पठेया सरकार, रूप दास उखली खेड़ा, कौशल किशोर दास बगली कमल, रामेश्वर दास ओढ़रे, शिवराम दास किरवाया, रामदास बर्री टोरिया, रामकृपाल दास भादोन, मनमोहन दास बहादुरपुर, रामनिवास दास जुगैया, कमल दास अशोकनगर, जानकी दास भरका धाम, मनमोहन दास बैसरा, प्रेमदास खरिया बामोर, महावीर दास संकट मोचन अशोक नगर, लक्ष्मण दास गुना कैंट, बलराम दास पोला पहाड़, विष्णु दास बालाजी धाम बड़ोह, रामचरण दास खजुरिया, जय रामदास इमलोदा, बालक दास तिघरा,सत्यनारायण दास पचंलना, सुखदेव दास पचावली, पहाड़ी बाबा मुबारकपुर, गोविंददास गंज, संती दास डांग वाली माता, महावीर दास ईश्वरी चौकी, कमल दास लोहागढ़, निर्मल दास फलारी बाबा के अलावा सैकड़ो की संख्या में संत महात्मा मौजूद थे जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन के साथ महंताई समारोह में सीताराम का जयकारा लगाया। समारोह के दौरान यहां पर चल रहे यज्ञ का पूर्णाहुति भी की गई थी जिसका भंडारा प्रसादी भी सभी लोगों ने ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment