---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 7, 2025

अभा क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म जयंती समारोह 09 मई को


संत महात्माओं के सम्मान समारोह के साथ विभिन्न समाज अध्यक्षों को भी किया जाएगा सम्मानित

शिवपुरी-क्षत्रिय कुल के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म जयंती समारोह 09 मई को को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, जिला शिवपुरी के तत्वावधान में मनाई जाएगी, भारत माता के वीर सपूत, युगपुरुष महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती धूमधाम से महाराणा प्रताप चौक पर मनाते हुए यहां इस ऐतिहासिक आयोजन में संत शिरोमणि महा मण्डलेश्वर, जिले के धर्माचार्यों, समाज प्रमुखों, एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही, एक नवीन पहल की शुरुआत होगी, जिसमें धर्म और समाज के सभी वर्गों की गरिमामयी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अभा क्षत्रिय महासभा के रघुवराज प्रताप सिंह वैष ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म जयंती समारोह 09 मई को समय सायं 6 बजे स्थान महाराणा प्रताप चौक, शिवपुरी पर क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में मनाया जाएगा। जिसमें संभवत: सायं 7 बजे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी प्रवास के दौरान क्षत्रिय गौरव झांसी तिराहा प्रतिमा स्थल महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करेंगें। इस दौरान इस आयोजन में विशिष्ट उपस्थिति श्री बड़े हनुमान मंदिर के महा मण्डलेश्वर जी, बांकड़े बाबा मंदिर के ब्यास धर्मगुरु डॉ.गिरीश जी महाराज, खेड़ापति मंदिर महंत लक्ष्मणदास त्यागी महाराज, चिंताहरण मंदिर, मंशापूर्ण मंदिर महंत पं.अरूण शर्मा, पाताली हनुमान मंदिर महंत लक्ष्मणदास जी महाराज आदि धर्मगुरु विशेष रूप से मौजूद रहे जिनका स्वागत सम्मान किया जाएगा। 

इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रमुखजनों, जनप्रतिनिधिगण, जिले के सभी दलों के जिलाध्यक्ष, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का भी स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिनके साथ मिलकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया जाएगा। सभी श्रद्धेय बन्धुओं से निवेदन है कि 09 मई को सायं 6 बजे झांसी तिराहा स्थित भारत भूमि के वीर रक्षक महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर एक पुष्प अर्पित कर इस आयोजन को सफल बनाएं और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करें।

No comments: