---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 7, 2025

केंद्रीय मंत्री के शुभारंभ से पहले ही उखडऩे लगी डामर की सड़क, जांच की मांग उठी


रैपी नदी पर बने पुल और सड़क का काम सवालों के घेरे में, अभी से उखडऩे लगी, ग्रामीण बोले जांच कराई जाए

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में रैपी नदी पर नए पुल का निर्माण और नई सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया है। जिले के पवा स्थित प्राकृतिक जलप्रपात पर रैपी नदी पर यह नया पुल और सड़क काम काम पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया है। इस वर्क में ग्राम राठखेड़ा से बसई तक लगभग 3.5 किलोमीटर की डामर सड़क भी डाली गई है लेकिन सड़क का निर्माण घटिया किया गया जो अब सवालों के घेरे में है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 9 मई को अपने शिवपुरी दौरे के दौरान यहां पर नवनिर्मित पुल और सड़क का लोकार्पण करेंगे लेकिन लोकार्पण से पहले ही यहां पर डाली गई डामर सड़क की पतली लेयर के कारण धरकने लगी है ग्रामीणों ने इस घटिया काम की जांच की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि रैपी नदी पर बनाए गए पुल निर्माण के दौरान नई सड़क भी डाली गई है जो राठखेड़ा से बसई तक लगभग 3.5 किलोमीटर की डाली गई है इस दौरान यहां डामर का काम घटिया किया गया है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने यहां पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण डामर की पतली लेयर डाली गई है और थिकनेस भी सही नहीं है जिसके कारण डामर की सड़क लोकार्पण से पहले ही उखडऩे लगी है।
जब इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर रविंद्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निविदा की शर्तों के अनुरूप जो काम होना था वह कराया गया है। डामरीकरण की सड़क निविदा की शर्तों में 20 एमएम की थी वही डाली गई है एक जगह जरूर थोड़ा डामर उखड़ गया है तो उसको हम सही करा रहे हैं।

No comments: