शहर में पहली बार आई महावीरा जिरोन एवं महावीरा जिरोन पॉवर प्लस खाद की रैकशिवपुरी-आर.एम. फॉस्फेट एंड केमिकल्स लिमिटेड के प्रतिष्ठित ब्रांड महावीरा जिरोन एवं महावीरा पॉवर प्लस की पहली रेल रैक का आगमन शिवपुरी रैक प्वाइंट पर सफलतापूर्वक हुआ। यह उपलब्धि कंपनी की दूरदर्शी सोच, टीम की प्रतिबद्धता और सशक्त चैनल पार्टनर्स के सहयोग का प्रतीक है। जिरोन केवल एक उर्वरक नहीं, बल्कि यह किसानों के विश्वास और समृद्धि का पर्याय है, यह उत्पाद किसानों की बेहतर जिंदगी की दिशा में एक ठोस कदम है। शिवपुरी रैक प्वाइंट पर 1300 मीट्रिक टन महावीरा जिरोन एवं जिरोन पॉवर प्लस की आपूर्ति की गई, जिसे रैक प्वाइंट से ही शत-प्रतिशत डीलर्स तक वितरित कर दिया गया। यह आरएमपीसीएल की आपूर्ति क्षमता, नेटवर्किंग और समयबद्ध सेवा का प्रमाण है।
इस अवसर पर कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर नीरज शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, कृषि विशेषज्ञों और डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि हम केवल उत्पाद नहीं बेचते, हम किसानों की बेहतर जिंदगी गढ़ते हैं। आरएमपीसीएल एक उच्च गुणवत्ता वाली न्यूट्रिएंट प्रोवाइडर कंपनी है, जो पूरी निष्ठा से भारत के किसानों के हित में कार्य करती है। उन्होंने जिरोन पॉवर प्लस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह एक उन्नत उर्वरक है, जिसमें छह प्रमुख पोषक तत्व फास्फोरस (16प्रतिशत),सल्फर (11प्रतिशत),कैल्शियम (19प्रतिशत),जिंक (0.5 प्रतिशत),मैग्नीशियम (0.5 प्रतिशत),बोरोन (0.20 प्रतिशत) शामिल है।
सीनियर जनरल मैनेजर नीरज शर्मा ने बताया कि यह समृद्ध मिश्रण फसलों की उच्च गुणवत्ता, रोग प्रतिरोधक क्षमता और संतुलित विकास को सुनिश्चित करता है। यह उर्वरक रबी और खरीफ दोनों मौसमों की फसलों जैसे गेहूं, चना, मसूर, आलू, प्याज, लहसुन, सरसों, मिर्च, टमाटर आदि के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कंपनी के प्रमुख वितरक राजेंद्र जैन, सौरभ जैन, जनता एग्रो एजेंसी से अंकेश जैन, निमाड़-मालवा क्षेत्र प्रमुख विकास दुबे, शिवपुरी के मार्केटिंग ऑफिसर शिवम चौधरी, तथा मार्केट डेवलपमेंट ऑफिसर शिवम चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति रही, जिनके समर्पण और प्रयासों से यह सफलता संभव हो सकी। इस उत्पाद से जुड़ी विस्तृत जानकारी हेतु कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 8956926412 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment