कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कार्यकारिणी में नए सदस्यों को किया शामिल, सूची जारीशिवपुरी- मप्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा द्वारा जिले में गठित जिला कार्यकारिणी में और नए पदाधिकरी व कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। इनमें पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर को कांग्रेस जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर जबकि जिला महासचिव पद पर अब्दुल रफीक खान अप्पल व संजय चतुर्वेदी को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य पदाधिकारियों को भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने जोड़ा है और उन्हें पद देकर संगठन मजबूती में योगदान देने की बात कही है।
इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यकारिणी में शामिल पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, जिला महासचिव अब्दुल रफीक अप्पल व संजय चतुर्वेदी का जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर शर्मा चंदूबाबूजी ने अपने निवास स्थान पर पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाईयां देते हुए यह विश्वास दिलाया कि यह सभी जिला कांग्रेस के निर्देशन में संपूर्ण जिले में बेहतर कार्य करेंगें और आने वाले समय में करैरा और पोहरी में होने वाले उप चुनाव में महती भूमिका निभाऐंगें जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी जो भी घोषित होगा इसके लिए काम मिलकर करेंगें और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाकर मप्र में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगें।
इस अवसर पर मनोनीत पदाधिकारियों ने अपने इस स्वागत समारोह के प्रति आभार ज्ञापित किया और कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से अवगत होकर जन-जन को कांग्रेस से जोडऩे को लेकर अपनी बात कही। वहीं जिला कांग्रेस द्वारा आगामी 5 सितम्बर को दोप.12 बजे गुना वायपास स्थित जिला कार्यालय पर जिला कांग्रेस की होने वाली बैठक में सभी जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों से शामिल होने का आह्वान भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment