शिवपुरी। शहर के नौहरी स्थित ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं में 8 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 22 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 4 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 11 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक शानदार अंक प्राप्त कर विद्यालय की गुणवत्ता और समर्पित शिक्षण प्रणाली को प्रमाणित किया है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने भी विज्ञान, वाणिज्य और कला सभी संकायों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।विद्यालय के संचालक सुबोध अरोरा एवं श्रीमती नीलम अरोरा, प्राचार्य मनीष गुप्ता ने छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की लगन और विद्यालय की शिक्षा पद्धति का प्रतिफल है। ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पण के साथ किसी भी ऊंचाई को छूना संभव है। विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ द्वारा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाएं दीं!
कक्षा 12 वीं 80त्न से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थी -
पद्मा प्रिया शर्मा- 96.2, अक्षत बंसल- 93.4, छाया अहिरवार-90.8, मुस्कान अग्रवाल-90.8, प्रिंस अग्रवाल- 86.4, छाया शर्मा-85.4, भविष्य वर्मा-83.8, प्रिया वशिष्ठ-82.4, कृष्णा शर्मा-82.2, स्नेह धाकड़ 82 एवं यशस्वी जैन-81 प्रतिशत अंक हासिल किए।
पद्मा प्रिया शर्मा- 96.2, अक्षत बंसल- 93.4, छाया अहिरवार-90.8, मुस्कान अग्रवाल-90.8, प्रिंस अग्रवाल- 86.4, छाया शर्मा-85.4, भविष्य वर्मा-83.8, प्रिया वशिष्ठ-82.4, कृष्णा शर्मा-82.2, स्नेह धाकड़ 82 एवं यशस्वी जैन-81 प्रतिशत अंक हासिल किए।
कक्षा 10 वीं में 90त्न से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थी
नभ शर्मा-96.6, भव्य अग्रवाल-96.4, संस्कार धाकड़- 95.6, अक्षिता जैन-95, मन्नत गर्ग-93.8, अनय गोयल-92, हृदेश साईं-91, चैतन्या कुशवाह-90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
नभ शर्मा-96.6, भव्य अग्रवाल-96.4, संस्कार धाकड़- 95.6, अक्षिता जैन-95, मन्नत गर्ग-93.8, अनय गोयल-92, हृदेश साईं-91, चैतन्या कुशवाह-90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
10 वीं कक्षा में 80त्न से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थी
यथार्थ अग्रवाल - 89.8, रमन धाकड़ - 89.6, दक्ष जैन - 89.4, देव अग्रवाल - 88.2, यथार्थ गर्ग- 87.8, अदिति बाजपेयी - 87.6, धनवि गुर्जर - 87.4, कार्तिक चतुर्वेदी - 87.4, मयंक धाकड़ - 86.4, तंमय नीखरा - 86.4, मानसी लखेरा- 86.2, नैतिक कृष्ण तिवारी 85. 6, हर्षिता गुर्जर- 85.4, पवन भार्गव - 85.4, कार्तिक धाकड़ - 85.2, रोनित बाथम- 84.8, मुकुल धाकड़-84.2, पलक जैन- 84.2, माधव शर्मा- 83.6, यथार्थ सोनी- 83.2, तनुज शर्मा-81 एवं वैष्णवी केवट ने 80.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।
यथार्थ अग्रवाल - 89.8, रमन धाकड़ - 89.6, दक्ष जैन - 89.4, देव अग्रवाल - 88.2, यथार्थ गर्ग- 87.8, अदिति बाजपेयी - 87.6, धनवि गुर्जर - 87.4, कार्तिक चतुर्वेदी - 87.4, मयंक धाकड़ - 86.4, तंमय नीखरा - 86.4, मानसी लखेरा- 86.2, नैतिक कृष्ण तिवारी 85. 6, हर्षिता गुर्जर- 85.4, पवन भार्गव - 85.4, कार्तिक धाकड़ - 85.2, रोनित बाथम- 84.8, मुकुल धाकड़-84.2, पलक जैन- 84.2, माधव शर्मा- 83.6, यथार्थ सोनी- 83.2, तनुज शर्मा-81 एवं वैष्णवी केवट ने 80.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।
No comments:
Post a Comment