रोड़ पर हुए एक्सीडेट के घायलों को अपनी कार में भेजा उपचार के लिए अस्पतालशिवपुरी- एक ओर जहां राजनीति पोहरी क्षेत्र में चरम पर पहुंच रही है तो दूसरी ओर मानवता की मिसाल देखने को मिल रही है। हालांकि यह मानवता किसी को लोभ-प्रलोभनों में नहीं बल्कि हृदय की भावना से जागृत हो रही है। कुछ इसी तरह का घटनाक्रम शनिवार को उस समय देखने को आया जब पोहरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर जनसंकर्प के लिए निकले जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत अपने साथियों के साथ ग्राम-ग्राम संपर्क कर रहे थे।
इसी दौरान जब उनका यह काफिला झिरी-खोरघार रोड़ से गुजर रहा था कि तभी पारम सिंह रावत ने देखा कि वहां एक दुर्घटना में माताऐं विलाप कर रही है और दो बाईक मौके पर दुर्घटनाग्रस्त हालातों में पड़ी हुई है जिस पर तत्काल मानवता की मिसाल बनते हुए पारम सिंह रावत ने इस दुर्घटना में घायल हुए बाईक सवारों को अपने ही निजी वाहन से तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर किया जबकि घायलों के परिजनों के पास बैठकर उन्हें सांत्वना दी और इस तरह वह इस चुनावी माहौल में पीडि़त मानवता की मिसाल भी बने कि चुनाव लडऩे के साथ-साथ हृदय की सेवा भाव से इस तरह की घटनाओं पर भी आगे आकर कार्य करना चाहिए।
पारम सिंह रावत के इन प्रयासों को वहां खड़े पोहरी क्षेत्र के वासियों ने सराहा और अपने हाथों को जोड़कर अभिवादन किया लेकिन पारम सिंह ने किसी के भी जोड़े हाथों को पकड़ते हुए उन्हें गले लगाया और उनके हर सुख-दु:ख में शामिल होने का भरोसा दिलाया।
No comments:
Post a Comment