---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 4, 2025

पोहरी थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने बाइक चोरों पर कसा शिकंजा


10 बाइक सहित एक बाइक चोर को किया गिरफ्तार,एक फरार

शिवपुरी/पोहरी- जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान सहित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर 10 लाख रुपये कीमत की 10 बाइक बरामद की गई। मामले को लेकर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले के निर्देशन में एसडीओपी सुजीत भदोरिया के मार्गदर्शन में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। जहा थाना प्रभारी पोहरी रजनी सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोर मडख़ेड़ा मोड़ पर खड़े हुए है। जहां मुखबिर सूचना पर गोपालपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद यादव व प्रधान आरक्षक राजीव छारी सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच दबिश दी, जहां पुलिस टीम ने बल्ले उर्फ बालकिशन कुशवाह निवासी आनंदपुर को गिरफ्तार कर लिया, वही सुनील बाल्मीकि निवासी मामोनी राजस्थान भागने में सफल हो गया।

जहा आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत की 10 बाइक बरामद की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी निरी. रजनी सिंह चौहान, उनि विनोद यादव(थाना प्रभारी गोपालपुर), प्रआर. राजीव छारी, आर. संदीप राठौर, आर. मुनेश धाकड, आर. कुलदीप शर्मा, आर. अरविन्द, आर. सुनील, आर.दीपक राणा, आर.रामनिवास, आर. निशांत शुक्ला, आर. हरीशंकर की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment