शिवपुरी-बगलामुखी पीतांबरा माई का प्राकट्योत्सव आगामी दिनांक 4 मई रविवार को जिला मुख्यालय सिथत माधवचौक चौराहे पर तृतीय बार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले वर्ष की तरह श्रम मजदूर यूनियन संघ, मिलन मोबाइल के पास, यादव होटल के पास, शिवपुरी में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैठकर प्रसादी ग्रहण करने करेंगें, इसके पश्चात शाम 5 बजे से मध्यरात्रि तक शिवपुरी माधव चौक चौराहे पर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम मां पीतांबरा भक्त गण समिति द्वारा संपन्न होगा।
शिवपुरी-बगलामुखी पीतांबरा माई का प्राकट्योत्सव आगामी दिनांक 4 मई रविवार को जिला मुख्यालय सिथत माधवचौक चौराहे पर तृतीय बार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले वर्ष की तरह श्रम मजदूर यूनियन संघ, मिलन मोबाइल के पास, यादव होटल के पास, शिवपुरी में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैठकर प्रसादी ग्रहण करने करेंगें, इसके पश्चात शाम 5 बजे से मध्यरात्रि तक शिवपुरी माधव चौक चौराहे पर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम मां पीतांबरा भक्त गण समिति द्वारा संपन्न होगा।
No comments:
Post a Comment