---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 19, 2025

यातायात विभाग ने शादी समारोह के दौरान बनाई यातायात व्यवस्था एवं किया रूट चार्ट तैयार


शिवपुरी-
शहर के ज्यादातर मैरिज गार्डन पुराने वायपास पर संचालित है शादी समारोह होने पर आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। शादी समारोह के दौरान जाम की स्थिति निर्मित न हो एवं यातायात सुगम रूप से चलता रहे। इसलिए शादी समारोह वाले दिन शहर में यातायात व्यवस्था में सायं 06.00 से लगभग रात्री 12.00 बजे तक आंशिक परिवर्तन रहेगा।

यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत शहर के अधिकांश मैरिज गार्डन पोहरी चौराहा से लेकर ग्वालियर वायपास एवं करौदी सम्मेल तक है। उक्त मार्ग को रेड जोन घोषित किया जाता है। इस मार्ग पर भारी वाहन व यात्री बसे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। एवं आवश्यकता पडऩे पर चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा। आमजन की सुविधा की दृष्टि से ग्वालियर तरफ से आने वाली सभी यात्री बसे ग्वालियर वायपास तक आ सकेंगी ग्वालियर वायपास पर अस्थाई बस स्टैण्ड रहेगा। यात्रियों को ग्वालियर वायपास पर उतारकर वापस कठमई होकर गन्तव्य स्थान की ओर जा सकेगी। झाँसी एवं गुना की तरफ से आने वाली सभी यात्री बसे गुना वायपास तक आ सकेंगी गुना वायपास पर अस्थाई बस स्टैण्ड रहेगा। सभी बसे यात्रियों को यही पर उतारकर वापस जा सकेगी। 

शादी समारोह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न स्थानों पर यातायात बल एवं बैरिकेटिंग लगाकर यातायात व्यवस्था बनाई जायेगी, साथ ही कठमई तिराहा, ग्वालियर वायपास, करौदी सम्मेल, पोहरी चौराहा, रेलवे क्रासिंग/ पोहरी बस स्टैण्ड, गुना नाका, फतेहपुर चौराहा एवं सर्किट हाउस टर्न कलारी के पास के पास व्यवसथा रहेगी। पोहरी बैराड की तरफ जाने वाली यात्री बसे का संचालन सिंह निवास पुल होकर ही रहेगा। कठमई एवं गुना नाका से भारी वाहनों का प्रवेश रात्री 12.00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस शिवपुरी सभी यात्री बस संचालक एवं वाहन चालकों से अपील करती है कि शादी समारोह के दौरान यातायात के सुचारू संचालन हेतु दिए गये रूट एवं निर्देशों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment