---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 20, 2025

बैराढ़ के बन्हैराखुर्द में आदिवासियों के साथ हुई लूटपाट व छेड़छाड़ के 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी


घटना में शामिल प्रयुक्त देशी कट्टा, नगदी व चाँदी के जेबर जप्त किये

शिवपुरी- पुलिस थाना बैराढ़ क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम बन्हैराखुर्द में आदिवासी परिजनों के साथ अज्ञात बदमाशों के द्वारा हथियारों की नोंक पर लूटपाट व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने फरियादी दौलतराम आदिवासी पुत्र प्रीतम आदिवासी उम्र 35 साल निवासी नीचा बन्हेरा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना बैराड़ पर अपराध क्रमाक 97/25 धारा 33/(4),305 बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया, इसके बाद 05 अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने हथियार बंद होकर रात्रि करीबन 1 से 02 के बीच मे गाँव मे रुककर करीबन 03 घंटे तक घटना को अंजाम दिया व करीबन 03, 04 घरो में डरा धमका कर लूटपाट की व फरियादी की बहु के साथ छेड़छाड़ की व डराने के लिए बदमाशे द्वारा हवाई फायर भी किया। उक्त घटनाक्रम पर से प्रकरण मे धारा 76,309(6)बीएनएस, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का इजाफा किया। इस गंभीर घटना को लेकर एसपी के द्वारा अज्ञात आरोपियों पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।

इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी सुजीत भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी बैराढ़ शिवसिंह यादव, थाना प्रभारी गोपालपुर, थाना प्रभारी गोवर्धन, थाना प्रभारी सिरसोद एवं सायवर सेल उनके स्टाफ के एक अलग टीम का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस को अपराध का तरीका व आरोपीगण प्रकरण मे विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ  कि पुर्व के कुख्यात आदतन आरोपी मुलायम खुर्रका द्वारा अपराध करने की योजना तैयार की व अपने साथी महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा थाना गसवानी, अंकित परिहार पिता मंजेश परिहार निवासी बडौदाकला, परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत निवासी टोरिया खालसा थाना बैराड , पंजाब उर्फ राँकी पुत्र मित्तलाल यादव निवासी देवरी थाना चिलवानीको बुलाया व पूर्व से रैकी कर रहे आदिवासियो के गाँव मे डकैती की योजना बनाकर हथियार लेकर मुंह बाँधकर 12-13. अप्रैल की रात को आदिवासियो के गाँव पहुचकर बन्दूक व डण्डो से डराकर उनके साथ मारपीट कर चाँदी के जेबर व नगदी एवं मोटर साईकिल, मोबाईल लूट कर ले गये और आरोपी मुलायम यादव द्वारा आदिवासी महिला के साथ छेडछाड कर घटना को अंजाम दिया।      
         
प्रकरण मे आरोपियो को ज्ञात करने व माल मश्रुका जप्त करने हेतु की गई कार्यवाही
विवेचना के दौरान घटना के समय के आस पास के सभी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये व सायवर सेल के माध्यम से घटना स्थल से पीएसटीएन डाटा लिया जाकर, आसपास के टोल नाँको पर नाकाबंदी करवाकर व मुखविरो को मामूर कर सरगर्मी से लगातार अज्ञात आरोपी की तलाश की इसी दौरान पीएसटीएन के माध्यम से हजारो नम्बरो को खंगाला गया व एक संदिग्ध नम्बर के आधार पर लगातार प्रयास कर मुख्य आरोपी मुलायम यादव तक पहुचे बाद सायवर के माध्यम से अपराध करने के तरीके का आंकलन कर संदिग्ध नम्बरो को रडार पर लेकर मुखविरो को मामूर कर ज्ञात हुआ कि उक्त घटना आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका ने अपने अन्य साथियों ने अंजाम दी। इसी दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना के तीन आरोपी पंजाब उर्फ राँकी, परमानंद उर्फ छोटू एवं अंकित परिहार पुत्र मंजेश परिहार उम्र 20 साल निवासी बडोदाकला थाना जो कि गसवानी लूट के आरोपी में शामिल है, भगाने की फिराक में खड़े थे जिन्हे तत्काल दबिश देकर पुलिस ने पकड़ा और आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाईल व एक चाँदी की करदौनी व जेवरात तथा नगदी व घटना मे प्रयुक्त एक अवैध कट्टा जप्त किया गया, मामले में दो अन्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका तथा महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा की तलाश की जा रही है ।    

लूटकांड का पर्दाफाश करने में इनकी रही महती भूमिका
इस कार्यवाही में सुजीत सिह भदौरिया एसडीओपी पोहरी, निरीक्षक शिव सिह यादव थाना प्रभारी बैराड, उनि विनोद यादव थाना प्रभारी गोपालपुर मय टीम, उनि रविन्द्र कुशवाह थाना गोवर्धन मय टीम, उनि मुकेश दुबैलिया थाना प्रभारी सिरसोद मय टीम, उनि धर्मेन्द्र जाट सायवर सेल मय अपने स्टाफ व उनि धर्मन्द्र शिवहरे, उनि सीमा धाकड़, उनि आर.एस.चोकोटिया, सउनि हरिओम पाण्डेय, दशरथ सिह, तेज सिह गोड, प्र.आर. जगेश सिकरवार, सुरेन्द्र भगत, हरिओम जाटव, गोविन्द सिह भदौरिया, शिरोमणि सिह, इकबाल अहमद, आर.राजकुमार माहौर, अवधेश शर्मा आदि सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहा।

No comments:

Post a Comment