---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 19, 2025

स्वार्थ और अहंकार समाज की एकता में बाधक : कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा


अखण्ड ब्राह्मण सेवा समिति की बैठक आयोजित

शिवपुरी-आप कितने अच्छे हो ये कोई नहीं देखता, लोग ये देखते हैं कि आप उनके लिए कितने फायदेमंद हो। इस दुनिया में सबको एक साथ संतुष्ट करना कभी भी और किसी के लिए भी आसान व संभव नहीं रहा। ऐसा कोई अच्छा कार्य नहीं जो आप करो और कुछ लोगों के लिए वो प्रेरणा न बन सके, तो ऐसा कोई कार्य नहीं जो आप करो और दूसरे उसमें गलती ना निकाले। यह बात अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष की बैठक में जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान सूर्य नारायण उदित होते हैं कमल के पुष्प प्रसन्न होकर खिल खिलाने लगते हैं, हताश व उदास होने के बजाय यह सोचकर आप अपना श्रेष्ठतम, सर्वोत्तम और महानतम सदा समाज को देते रहने के लिए प्रतिबद्ध रहे।

महासचिव दिनेश शर्मा व कोषाध्यक्ष नरहरी प्रसाद अवस्थी ने संगठन के विस्तार के लिए अपने विचार रखें। सलाहकार कैलाश नारायण मुदगल ने कहा कि संगठन को चलाने के लिए समय और धन की आवश्यकता होती है संगठन तभी अच्छा कार्य कर सकता है,  जब लोग संगठन के लिए समय और धन, सामर्थ्य के अनुसार, सामाज हित के लिए दें। इस अवसर पर नागेश दुबे, आनंद कुमार शर्मा , सचिव संजय शर्मा ने समाज में विधवाओं की स्थिति, वृद्ध दंपति की सेवा, एकाकीपन पर चिंता व्यक्त की। इस अवसर पर महिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना दीक्षित , श्रीमती प्रभा शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की समाज में अराजकता बढ़ रही है, अपने बच्चों को सही परवरिश और सही दिशा देना , प्रत्येक मां-बाप का कर्तव्य है। हरिवंश त्रिवेदी ने मां-बाप से अपील की कि बच्चों की शादी समय पर ,सही उम्र पर करें। 

इस अवसर पर अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष हरिवंश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष वंदना दीक्षित, श्रीमती प्रभा शर्मा, कोषाध्यक्ष नरहरी प्रसाद अवस्थी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाठक,  महासचिव दिनेश चन्द्र शर्मा, सलाहकार कैलाश नारायण मुद्गल, नागेश दुबे, आनंद कुमार शर्मा,  सचिव संजय शर्मा, एडवोकेट वरुण शर्मा, शिवानी शर्मा उपस्थित रहे। संचालन हरबंस त्रिवेदी ने तथा आभार कैलाश नारायण मुद्गल ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment