लगभग 40 टीचर्स को दिया प्रशिक्षण, अन्य विषयों पर गहराई से डाला प्रकाश
शिवपुरी-बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए एवं मानसिक तनाव कम करके टीचर से कैसे कार्य कराया जाए। टीचर बनने के लिए हमें कितने दिन बातों का ध्यान रखना चाहिए तभी हम एक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं। जैक एंजेल स्कूल के प्रिंसिपल संध्या शर्मा एवं वाइस प्रिंसिपल एवं लवलीना सिंह हाल ही में ज्वाइन किया है, जो कि भोपाल से हैं दोनों ने मिलकर न्यू एजुकेशन पॉलिसी अनुसार अपनी जिम्मेदारियां को समझा।
क्योंकि चाहे वह डॉक्टर हो, इंजीनियरों कलेक्टर हो या किसी अन्य फील्ड में जाने के लिए तैयारी करना हो सारी-सारी प?ाई करने के लिए सभी प्रकार की प?ाई के लिए एक अच्छी आवश्यक एवं अनुभवी आदर्श शिक्षक की आवश्यकता होती है एवं ड्रामा नाटक एवं बच्चों का आईक्यू लेवल कैसे चेक किया जाए। किसी बच्चे में कितनी कैपेसिटी है और एक्स्ट्रा कैपेसिटी कैसे डेवलप की जाए ट्रेनिंग में भाग लेने वालों के काजल सिसोदिया, प्राची शर्मा, अंकित झा, रचना गौतम, मैं जोसेफ सिविल बाग भोला मैं श्वेता गुप्ता, साक्षी शर्मा एवं साक्षी दुबे निपुण गोयल नेहा गुप्ता हर्ष सेन कीर्ति गोस्वामी विवेक राखी सिसोदिया रूपम सिंह सुमित सिंह एवं उपस्थित शिक्षक गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment